Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 10:02 IST
British Jail Wedding Hall: 1892 में अंग्रेजों द्वारा राजकोट में एक जेल का निर्माण किया गया था. इसमें कैदियों को भी रखा जाता था. 2021 में इस जेल का नवीनीकरण कर इसे 'रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल' नाम दिया गया.
हाइलाइट्स
- 1892 में बनी राजकोट जेल अब 'रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल' है.
- हॉल में 10 कमरे अटैच बाथरूम के साथ हैं.
- पुलिस परिवार के लिए किराया 3000 रुपये, अन्य के लिए 15000 रुपये.
राजकोट: पहले के समय में लोग शादी के कार्यक्रम अपने घर के आंगन में करते थे, लेकिन अब घर के बाहर किराए पर पार्टी प्लॉट या बैंक्वेट हॉल लेकर शादी के कार्यक्रम किए जाते हैं. आज हम आपको राजकोट में स्थित एक अनोखे कम्युनिटी हॉल के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कम्युनिटी हॉल पहले एक जेल थी, जिसका नवीनीकरण (Renovation) कर इसे कम्युनिटी हॉल में बदल दिया गया है, तो चलिए इस बैंक्वेट हॉल के बारे में जानते हैं…
अंग्रेजों की जेल को कम्युनिटी हॉल बनाया गया
लोकल 18 से बात करते हुए एसीपी मुनाफ पठान ने बताया, “1892 में अंग्रेजों ने इस जेल का निर्माण करवाया गया था. इसमें कैदियों को भी रखा जाता था. 2021 में इस जेल का रेनोवेशन कर इसे ‘रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल’ नाम दिया गया. इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के हाथों किया गया और इसे राजकोट पुलिस को सौंपा गया.
हॉल में 10 कमरे अटैच बाथरूम के साथ हैं
बता दें कि शादी या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए इस कम्युनिटी हॉल को किराए पर दिया जाता है. यहां जैसा विशाल पार्किंग राजकोट शहर में कहीं और नहीं मिल सकता. हॉल में 10 कमरे अटैच बाथरूम के साथ हैं. साथ ही हॉल में अच्छी-खासी खुली जगह भी है, जिससे कोई भी बड़ा कार्यक्रम यहां आसानी से हो सकता है.
8 महीने का मेमना, कीमत इतनी, जितने में खरीद सकते हो बुलेट बाइक, जानें खासियत
‘रामनाथ पारा कम्युनिटी हॉल’ का किराया कितना है?
1892 में बनाई गई इस जेल का अच्छे से रेनोवेशन किया गया है, जो पुरानी और शाही शैली को दर्शाता है. पुलिस परिवार के लिए इस हॉल का एक दिन का किराया 3000 रुपये और अन्य लोगों के लिए 15000 रुपये है. कार्यक्रम की अनुकूलता के अनुसार हॉल की बुकिंग कराई जा सकती है, लेकिन अगर शादी जैसा कार्यक्रम हो तो कुछ दिन पहले बुकिंग कराना बेहतर रहेगा.
First Published :
February 07, 2025, 10:02 IST
अंग्रेजों की जेल जहां कभी बंद थे कैदी,अब वहां बजती शहनाइयां!कहां ये वेडिंग हॉल