Last Updated:January 23, 2025, 07:50 IST
Rohit Sharma: आज यानी 23 जनवरी को रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित लय में आने की कोशिश करेंगे. मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है. रोहित शर्मा रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे. उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी होंगे. आज यानी 23 जनवरी को वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित लय में आने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था.
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान होने के बावजूद रोहित इस मैच में मुंबई की टीम की अगुआई नहीं करेंगे. इसके बजाय अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. रहाणे पिछले सीजन से मुंबई की टीम के रेड-बॉल कप्तान हैं. रोहित शर्मा रणजी के शुरुआती मैचों में हिस्सा लेंगे लेकिन नॉकआउट चरणों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह इंटरनेशनल मैचों में व्यस्त हो जाएंगे. रणजी ट्रॉफी का मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा.
रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा आखिरी बार साल 2015 में खेलने के लिए उतरे थे. उत्तर प्रदेश के खिलाफ वानखेड़े में ग्रुप बी में वह खेलने के लिए वानखेड़े स्टेडिय में उतरे थे. इस मैच के दौरान मुंबई ने श्रेयस अय्यर (137), रोहित शर्मा (113) और लाड (89) के ठोस योगदान की बदौलत अपनी पहली पारी में 610/9 का विशाल स्कोर बनाया था. 2015 के बाद से रोहित अब पहली बार रणजी खेलेंगे.
रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डीसूजा, रोयस्टन डायस, कर्ष कोठारी
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 07:44 IST