Samsung Galaxy S25 सीरीज की धमाकेदार एंट्री हो गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपनी इस सीरीज में Galaxy S25 के साथ-साथ Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। इस सीरीज के साथ कंपनी ने अपने सबसे पतले फोन को भी आधिकारिक तौर पर टीज किया है। इस फोन को पहले Samsung Galaxy S25 Slim के नाम से लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आ रही थी। कंपनी ने इसका नाम अब कंफर्म कर दिया है। सैमसंग का यह फोन अपकमिंग iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim को टक्कर देगा।
Unpacked Event में हुआ टीज
सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked Event 2025 में इस फोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। यह फोन Samsung Galaxy S25 Edge के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन को साल की पहली छमाही में ही लॉन्च करेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे iPhone SE 4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
22 जनवरी को आयोजित हुए गैलेक्सी इवेंट में प्रजेंटेशन के दौरान सैमसंग के इस पतले फोन की झलक दिखाई गई। यह फोन 6.4mm पतला होगा और इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। कल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ में तीन कैमरे मिलते हैं। सैमसंग की यह सीरीज 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में पेश हुई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज
मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर पहले जो लीक सामने आए थे उसके मुताबिक, सैमसंग अपने इस फोन को केवल घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरियाई बाजार में ही लॉन्च करेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन भी S25 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है।
सैमसंग के अलावा Apple भी अपना सबसे पतला फोन iPhone 17 Air इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले दिनों इस फोन से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं। एप्पल का यह फोन 5.8mm का होगा, जो सैमसंग के अपकमिंग S25 Edge के मुकाबले पतला होगा। इसके अलावा इस फोन में कोई फिजिकल सिम लगाने का प्रावधान नहीं होगा। ऐसे में इसके चीन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX Redeem Codes: लेटेस्ट रिडीम कोड्स में मिलेंगे Katana Snake Sword समेत कई फ्री आइटम