बिहार का मोकामा का नौरंगा-जलालपुर गांव बुधवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग की गई जिस कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस गोलीबारी में अनंत सिंह को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अब इस पूरी घटना को लेकर पुलिस की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है।
अनंत सिंह पर भी FIR
मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के द्वारा की गई फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया- "पुलिस को जानकारी मिली कि मोकामाके पचमला क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस की एक टीम शाम को तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक गिरोह वहां से फरार हो गया था। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि करीब पंद्रह राउंड गोली चली, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर केवल तीन राउंड कारतूस मिले हैं। आगे की जांच जारी है।"