Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 10:19 IST
Shamli Encounter: शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अपने आखिरी एनकाउंटर में कग्गा गैंग के अरशद और तीन साथियों को मार गिराया. तीन गोलियां लगने के बावजूद उन्होंने बदमाशों का खात्मा किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कग्गा गैंग का खात्मा किया
- सुनील कुमार को तीन गोलियां लगीं, गुरुग्राम में निधन
- मुख्यमंत्री ने 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी का ऐलान किया
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ एसटीएफ के शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अपने आखिरी एनकाउंटर में मुस्तफा कग्गा गैंग के एक लाख के इनामिया बदमाश अरशद व उसके तीन साथियों का खात्मा किया. हालांकि इस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थी. जिसकी वजह से उनके गॉल ब्लैडर और आंत को भारी नुकसान पहुंचा था. गुरुवार शाम गुरुग्राम के मेदांता में उन्होंने अंतिम सांस ली. इंस्पेक्टर सुनील की मौत पुलिस विभाग को बड़ा झटका माना जा रहा है.
मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले इंस्पेक्टर सुनील ने 1990 में यूपी पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए . उन्होंने 1997 में हरियाणा के मानेसर से कमांडों की ट्रेनिंग ली. 2002 में वे प्रमोट होकर हेड कांस्टेबल बने. इसी दौरान यूपी पुलिस ने अपराध को कण्ट्रोल करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया. 2009 में सुनील कुमार एसटीएफ में शामिल हो गए. तब से वह यूपी एसटीएफ में ही रहे.
यह भी पढ़ें: भतीजे ने चार लोगों का रेता गला, दो मासूम बच्चियों की मौत, डबल मर्डर से दहला हाथरस
इन खूंखार डकैतों और बदमाशों का सफाया किया
इसंपेक्टर सुनील कुमार एक तेजतर्रार, जांबाज और निडर पुलिस इंस्पेक्टर थे. यूपी एसटीएफ में रहते हुए वे कई एनकाउंटर में शामिल रहे. ददुआ और ठोकिया जैसे डकैतों के एनकाउंटर में भी सुनील कुमार शामिल रहे. 2008 में ठोकिया के एनकाउंटर के बाद ही उन्हें 2011 में आउट ऑफ़ टर्म प्रमोशन मिला और इंस्पेक्टर बने. शहीद सुनील कुमार ने अनिल दुजाना और केवट डकैत का भी खात्मा किया. इतना ही नहीं अपने आखिरी एनकाउंटर में उन्होंने तीन गोलियां लगने के बाद भी कग्गा गैंग के कुख्यात बदमाश अरशद और उसके तीन साथियों को भी मार गिराया.
आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को आज मेरठ पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद उनके पैतृक गांव मसूरी में उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने शहीद सुनील कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की एक सड़क उनके नाम करने का ऐलान किया है.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 10:19 IST
ठोकिया को ठोका, ददुआ-दुजाना का किया खात्मा, बड़े जिगरे वाले थे इंस्पेक्टर सुनील