Last Updated:February 02, 2025, 10:53 IST
Bangalore News: बैंगलुरु का रहने वाला युवक शादी के लिए एक महिला से मिला था. दोनों की यह पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात का आयोजन एक मैरिज ब्यूरो के जरिए हो रहा था. दोनों एक दूसरे को थोड़ा और जानने के लिए बातचीत कर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु में युवक लड़की देखने के लिए पहुंचा था.
- मैरिज ब्यूरो ने लड़का-लड़की की मीटिंग फिक्स कराई थी.
- तभी वहां वदी में सिपाही पहुंच गए और बड़ा कांड हो गया.
Bangalore News: कर्नाटक के बेंगलुरू में रहने वाले एक युवक ने शादी के लिए एक मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. उम्र निकली जा रही थी, लिहाजा वो जल्दी से जल्दी शादी कराना चाहता था. इस मैरिज ब्यूरो ने भी उसे जल्द से जल्द सही लड़की ढूंढ़ने का वादा किया. इसी बीच मैरिज ब्यूरो में काम करने वाली महिला मंजूला ने उसे कहा आपके लिए एक लड़की हमने देखी है. लड़की वालों के घर पर मिलने के लिए इस शख्स को बुलाया गया. वो सज-धजकर लड़की के घर पहुंचा. लड़की से उनकी अकेले में पहली मीटिंग हो रही थी. तभी पुलिस की वर्दी में तीन सिपाही वहां पहुंच गए. इसके बाद जो शख्स के साथ हुआ उसने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी.
दरअसल, इस शख्स को हनी ट्रैप में फंसाया गया था. ना तो यह सही शादी के लिए रिश्ता था और ना ही वो पुलिस असली थी. युवक को यह कहकर धमकाया गया कि वो अवैध संबंधों के रैकेट का हिस्सा है. इस कमरे में वो अवैध गतिविधि के लिए ही आया था. लिहाजा उसे अरेस्ट किया जा रहा है. शख्स को डरा धमकाकर केस में फंसाने से रोकने के नाम पर 50 हजार रुपये लूट लिए गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. इस रैकेट के चंगुल से निकलने के बाद युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बेंगलुरु के हेब्बल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच की और सर्विलांस के आधार पर इस पूरी वारदात में शामिल आरोपियों में गीता, मंजुला, विजयलक्ष्मी, लीलावती, हरीश और वेंकटेश को अरेस्ट कर लिया.
दोस्त के घर पर हुई लड़का-लड़की की मुलाकात
पुलिस के मुतातबिक पीड़ित युवक ने मंजुला से कहा था कि मैं दुल्हन की तलाश कर रहा हूं और अगर कोई लड़की हो तो मुझे बताएं. फिर 20 जनवरी को मंजुला को फोन करके पूछा तो उसने कहा कि वो हेब्बल में आ जाए. वहां उनकी दोस्त के घर पर उसे ए कलड़की दिखाई जाएगी.जिसके बाद वो मंजुला की दोस्त विजयलक्ष्मी के घर पहुंच गया. विजयलक्ष्मी ने घर पर युवक को लीलावती नामक महिला से मिलवाया और कहा कि वो आपस में एक दूसरे से शादी करने के संबंध में बात कर सकते हैं. दोनों को एकांत में बातचीत के लिए छोड़ दिया गया. विजयलक्ष्मी ने युवक से लड़की से मिलवाने के एवज में पैसे लिए और घर से निकल गई.
ऑनलाइन किया 50 हजार का भुगतान
घर में अकेले पीड़ित युवक और लीलावती दो ही मौजूद थे. इसी दौरान तीन अन्य आरोपी गीता, हरीश और वेंकटेश पुलिस की वर्दी पहनकर वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि घर में वेश्यावृत्ति हो रही है क्या? उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजने की धमकी दी गई. इससे घबराए पीड़ित युवक ने फोन-पे के जरिए आरोपियों को 50 हजार रुपये भेजे. बाद में पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने हेब्बाल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच की और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.
First Published :
February 02, 2025, 10:53 IST