Last Updated:January 18, 2025, 16:17 IST
Kullu Winter Carnival : कुल्लू में 18 जनवरी को होने वाले विंटर क्वीन के ऑडिशन में भाग लेने के लिए इच्छुक लड़कियां बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं. ऑडिशन में चयनित होने के लिए रैंप वॉक और टैलेंट राउंड में...और पढ़ें
कुल्लू. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मनाली विंटर कार्निवल 2025 को केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कार्निवल में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशंस का दौर जारी है. विंटर कार्निवल के दौरान विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवल मुख्य आकर्षण रहते हैं. जिसमें देशभर से प्रतिभागी हिस्सा लेने मनाली पहुंचते हैं. विंटर क्वीन के लिए ऑडिशंस का दौर जारी है. ऐसे में कल कुल्लू में ऑडिशन होंगे..
कुल्लू में ऑडिशन दे सकते है प्रतिभागी
विंटर क्वीन में हिस्सा लेने में दिलचस्प लोग 18 जनवरी को कुल्लू में होने वाले ऑडिशन राउंड में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान कुल्लू के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में यह ऑडिशंस होंगे. यहां जजों की टीम लड़कियों की प्रतिभा को देखेगी एवं फैसला सुनाएगी. यहां आने वाली लड़कियां रैंप वॉक करके, टैलेंट राउंड में अपना टैलेंट दिखाने के बाद ही इस ऑडिशन राउंड में सलेक्ट होकर आगे कार्निवल के लिए चुनी जाएंगी.
ऑडिशन के लिए होगा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
विंटर क्वीन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक लड़कियां कुल्लू के ऑडिशन में हिस्सा ले सकती हैं. ऐसे में 18 से 26 साल की उम्र की सीमी रखी गई है. इन लड़कियों की हाइट 5.2 इंच से ज्यादा होनी चाहिए. और वेन्यू पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाकर लड़कियां हिस्सा ले सकती हैं.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 16:17 IST