Last Updated:February 08, 2025, 14:46 IST
Delhi Election Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत पर जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में 'विकास जीता, सुशासन जीता'.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है.
- बीजेपी दिल्ली में दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया- जनशक्ति सर्वोपरि!
PM Modi On Delhi Election Win: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली का किला फतह कर लिया है. पार्टी दो-तिहाई सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी करने जा रही है. 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं. PM मोदी ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट में इसे ‘विकास और सुशासन की जीत’ बताया. मोदी ने कहा कि ‘जनशक्ति सर्वोपरि’ है. मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.’
दिल्ली की जनता को PM मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.’
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2.45 बजे तक बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 13 सीटें जीत ली थीं. वह 34 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी कुल 47 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है. जबकि, AAP ने 11 सीटें जीती हैं और 12 पर आगे चल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 14:46 IST