Last Updated:January 12, 2025, 20:10 IST
VBU Hazaribagh News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने 38वें पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 56 कॉलेज शामिल थे. इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है.
हजारीबाग: सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता की मेजबानी में आयोजित 38वें पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में चैंपियन का खिताब विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने जीत लिया है. यह पहला अवसर है जब विनोबा भावे विश्वविद्यालय की टीम प्रतियोगिता में पूरे पूर्वी क्षेत्र की चैंपियन बनी है. इस कला युवा महोत्सव में पूर्वी क्षेत्र के 56 कॉलेज शामिल हुए थे, जिसमें बनारस हिंदू विवि, कोलकाता विवि और पटना विवि के 56 कॉलेज थे.
टीम के सह प्रबंधक डॉ. अर्चना रीना धान ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय को ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रकार विनोबा भावे विश्वविद्यालय इस वर्ष का चैंपियन बना है. हमारी जीत का मुख्य कारण हमारे दल ने सभी विधाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. जीत का सिलसिला पहले दिन से शुरू हो गया था, जब पहले दिन शोभायात्रा में द्वितीय स्थान मिला था. विभावि ने फाइन आर्ट्स में द्वितीय स्थान, पूरे थिएटर में तृतीय स्थान तथा ओवरऑल लिटरेरी प्रतियोगिताओं में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
इन प्रतियोगिताओं में विजयी
वहीं, टीम के सहायक प्रशिक्षक सोनू कुमार ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय को मिमिक्री, इंस्टॉलेशन और कार्टूनिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न में विश्वविद्यालय दल ने द्वितीय पुरस्कार जीता है. इसके अलावा स्किट, मेहंदी, कोलाज, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल तथा फोक आरकेस्ट्रा में तृतीय पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त हुआ है. इसके अलावा विश्वविद्यालय को नृत्य में चौथा स्थान तथा प्रश्नोत्तरी और वेस्टर्न एकल गायन में पूरे पूर्वी क्षेत्र में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है.
बड़ी उपलब्धि हासिल की…
कला के क्षेत्र में हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने कोलकाता सहित बंगाल, उड़ीसा, असम के सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय तथा पूर्वोत्तर राज्य के विश्वविद्यालयों के दलों को पराजित कर यह चैंपियनशिप जीतना बहुत बड़ी बात है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है.