प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण. यदि आपका भी प्लान बिहार के इकलौते टाइगर रिज़र्व वाल्मीकि में पर्यटन का है, तो आज हम आपको इसके डिवीजन तथा उनके अंतर्गत आने वाले सभी रेंजों की जानकारी देने वाले हैं. करीब 900 वर्ग किलोमीटर में फैला सम्पूर्ण वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व आश्चर्यों और प्रकृति के अद्वितीय नज़ारों से भरा हुआ है. यदि आप यहां बिना प्लानिंग के आते हैं, तो फिर कुछ बेहद ही खास स्थलों एवं विभिन्न जंगली जीवों के दीदार का मौका गंवा सकते हैं. ऐसे में यहां आने से पहले आपको, नेचर गाइड तथा टूर ऑपरेटर की सलाह पर एक नज़र ज़रूर डालनी चाहिए.
दो डिवीजन में बंटा हुआ है वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व
ज़िले के टूर ऑपरेटर शुभम श्रीवास्तव बताते हैं कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व दो डिवीजनो में बंटा हुआ है. डिवीजन 01 में कुल चार रेंज हैं, जिसके अंतर्गत गोवर्धना, मंगुराहा, रघिया तथा मानपुर आते हैं. ठीक इसी प्रकार डिवीजन 02 के अंतर्गत वाल्मिकी नगर, मदनपुर, गनौली, चिउटाहां तथा हरनाटांड़ जैसे रेंज आते हैं. शुभम की माने तो, वीटीआर आने वाले पर्यटकों को हर हाल में यहां की कुछ खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थलों का दीदार करना चाहिए. ये साइट्स आपके सफर को बेहद रोमांचक और यादगार बना सकती हैं. इसके लिए आपको मुख्य रूप से डिवीजन 01 के गोवर्धना एवं मंगुराहा तथा डिवीजन 02 के वाल्मिकी नगर एवं मदनपुर रेंज एक दौरा करना होगा.
डिविजन एक में है खास पर्यटन स्थल
बकौल शुभम, यदि आप डिवीजन-एक का रुख करते हैं, तो यहां आप मंगुराहा और गोवर्धन रेंज जा सकते हैं. गोवर्धन रेंज में आपको सोमेश्वर धाम, टाइटैनिक प्वाइंट, वाटर फॉल और परेवा दह जैसी बेहद अद्भुत और खूबसूरत स्थलों का रुख करना चाहिए. ठीक इसी प्रकार मंगुराहा रेंज में सोफा मंदिर, एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर और लाल भित्तियां जैसी अतुलनीय साइट्स आपके लिए यादगार हो सकती हैं. गौरतलब है कि लाल भित्तियां सनराइज और सनसेट देखने के लिए परफेक्ट साइट है.
डिविजन दो में इन पर्यटन स्थलों का करें दीदार
ठीक इसी प्रकार यदि आप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के डिवीजन 02 आते हैं, तो यहां आपको वाल्मीकि नगर और मदनपुर रेंज जरूर आना चाहिए. वाल्मीकि नगर रेंज के घने जंगलों में स्थित नर देवी मंदिर, जटाशंकर मंदिर और कोलेश्वर मंदिर अपने आप में बेहद ऐतिहासिक और रहस्यमय है. इसके अलावा हैंगिंग ब्रिज, रिवर सफारी साइट, गंडक बैराज और एलीफेंट शेड पर्यटकों के घूमने के लिए बेहतर स्थल है. इसी प्रकार मदनपुर रेंज में भी जंगल के बीच स्थित मदनपुर माई स्थान बेहतर स्थल है.
Tags: Bihar News, Champaran news, Local18, Tourist Places, Valmiki Tiger Reserve
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 09:24 IST