शुक्र का राशि परिवर्तन 2 दिसंबर को दोपहर में 12:05 बजे होगा. उस दिन शनि के घर यानी मकर राशि में शुक्र का प्रवेश होगा और वह 28 दिसंबर तक इस राशि में विद्यमान रहेगा. शुक्र के गोचर से 5 राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उनके सुख और चैन में खलल पड़ सकती है. जो लोग नौकरी करते हैं या फिर किसी बिजनेस या रोजगार से जुड़े हैं, उनको सावधान रहकर काम करना होगा क्योंकि यह समय आपकी कड़ी परीक्षा ले सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मकर में शुक्र गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव क्या होगा?
मकर में शुक्र गोचर 2024: इन 5 राशिवालों की बढ़ेगी टेंशन!
मिथुन: शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव मिथुन राशि के लोगों पर होने की आशंका है. इसकी वजह से बिजनेस करने वाले लोगों का मुनाफा घट सकता है, जिसका आपकी मानसिक शांति पर नकारात्मक असर होगा. इनकम में गिरावट और बढ़ते खर्च से आप परेशान हो सकते हैं. वहीं नौकरीपेशा लोगों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है. वर्क लोड बढ़ने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. कार्यस्थल पर असहयोग और तनाव से आप कठिनाई महसूस करेंगे. योग, ध्यान, प्राणायाम से तनाव को दूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्पन्ना एकादशी व्रत आज, पूजा समय पढ़ें दैत्य मुर की कथा, जानें मुहूर्त और पारण समय
कर्क: शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण कर्क राशि के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. लापरवाही करने से आपको हड्डी और दर्द से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, उनके लिए यह समय अच्छा नहीं है. पार्टनर के साथ मतभेद या विवाद की स्थिति बन सकती है. इस वजह से काम प्रभावित होगा और आमदनी भी कम हो सकती है. रिश्तों के लिए भी यह समय थोड़ा कठिन हो सकता है.
वृश्चिक: शुक्र गोचर की वजह से वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. आपका बचत प्रभावित हो सकता है. अचानक से आने वाले खर्चों के कारण धन की कमी महसूस हो सकती है. जॉब करने वाले लोगों का वर्तमान काम से मन उचट सकता है, इस वजह से आप नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. वहीं व्यापारी वर्ग के लोगों को काम में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि मुनाफा कम होना चिंता का विषय हो सकता है. आपको भी अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
धनु: शुक्र के अशुभ प्रभाव के कारण धनु राशि के लोगों का सुख और चैन खो सकता है. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच आपका दांपत्य जीवन भी तनावपूर्ण रह सकता है. पार्टनर के साथ वाद विवाद से बचें और बातों को तूल न दें तो अच्छा रहेगा. 2 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच का समय आपके लिए कष्टपूर्ण हो सकता है. काम के स्थान पर आपको दबाव और तनाव महसूस होगा. ऐसे में आप अपनी सेहत को प्राथमिकता दें, नहीं तो स्वास्थ्य खराब हो सकता है. शांत मन और धैर्य से काम लें, योग करें.
ये भी पढ़ें: 80 दिनों के लिए मंगल होंगे वक्री, इन 3 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, नए साल में काटेंगे मौज!
कुंभ: शुक्र गोचर से कुंभ राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, लेकिन पेशेवर जीवन में परेशानियां हो सकती हैं. बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिए नई योजनाएं लागू करनी पड़ सकती हैं, उसमें भी आपको कई दिक्कतें आएंगी. बिजनेस में अच्छी कमाई न होने से परेशान होंगे, इसकी वजह से आप काम के विस्तार की सोच सकते हैं. वहीं जॉब करने वाले लोगों को वर्तमान नौकरी में असंतोष रहेगा. नई नौकरी की चाह में दोस्तों को फोन कर सकते हैं. फिजूलखर्च की वजह से धन का संकट पैदा हो सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:42 IST