अगर आपने समय रहते शरीर में पैदा हुई आयरन की कमी को दूर नहीं किया, तो आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस पोषक तत्व की कमी से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने डाइट प्लान में आयरन रिच फूड आइटम्स को शामिल कर लेना चाहिए। आइए आयरन डेफिशिएंसी के दौरान शरीर में दिखाई देने वाले कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं।
थकान और कमजोरी
हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना, आयरन की कमी की तरफ इशारा कर सकता है। शरीर में आयरन डेफिशिएंसी की वजह से आपके एनर्जी लेवल्स बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा आयरन की कमी के कारण आपके सिर में दर्द भी हो सकता है। आयरन की कमी की वजह से आपके नाखून भी कमजोर हो सकते हैं।
सांस लेने में तकलीफ
क्या आपको सांस लेने में अक्सर तकलीफ महसूस होती है? अगर हां, तो आपको इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज किए बिना अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। इसके अलावा चक्कर आना या फिर बेहोश हो जाना, इस तरह के लक्षण भी इस पोषक तत्व की कमी की तरफ इशारा कर सकते हैं। आयरन की कमी की वजह से बॉडी का टेंपरेचर कम हो सकता है जिसके कारण आपको ठंड महसूस हो सकती है।
त्वचा का रंग पीला पड़ना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब शरीर में आयरन की कमी होती है, तो आपकी त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। आयरन की कमी आपकी हेयर हेल्थ को भी बुरी तरह से डैमेज कर सकती है। हेयर फॉल प्रॉब्लम इस पोषक तत्व की कमी का संकेत साबित हो सकती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)