Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:54 IST
Noida: जिले की सुरक्षा व्यवस्था में जल्द ही और सुधार होगा, यहां 9 नई पुलिस चौकी और पिंक बूथ बनकर तैयार हैं. एक महीने में इनका संचालन शुरू हो सकता है. इससे जनता को काफी राहत मिलेगी और जल्दी शिकायतों पर कार्रवाई ...और पढ़ें
नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में 9 नई पुलिस चौकियां और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 9 पिंक बूथ तैयार कर लिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी है कि इन सभी पुलिस चौकियों और पिंक बूथों का संचालन एक महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. जिले की बढ़ती आबादी और विकास कार्यों को देखते हुए महिला सुरक्षा के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन चौकियों का निर्माण किया गया है.
बढ़ जाएगी पिंक बूथ की संख्या
महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले में पहले से ही 14 पिंक बूथ संचालित किए जा रहे हैं, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 23 हो जाएगी. पिंक बूथों पर केवल महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, ताकि महिलाएं आसानी से अपनी समस्याएं महिला पुलिसकर्मियों को बता सकें और उन पर तुरंत कार्रवाई हो सके. ये बूथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं और इनका उद्देश्य महिलाओं को एक सुरक्षित और सहज वातावरण प्रदान करना है.
शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई
जिले के सभी थानों में वीडियो वॉल भी तैयार की गई हैं. इसके लिए हर थाने में टीवी स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से थाना क्षेत्र के हर हिस्से पर नजर रखी जाएगी. यह व्यवस्था न केवल अपराध पर अंकुश लगाने में मददगार होगी, बल्कि अपराध के खुलासे में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की राय को प्राथमिकता दी गई, जिससे चौकियां उन स्थानों पर बनायी जा सकें, जहां उनकी सबसे अधिक जरूरत है. अब स्थानीय निवासी किसी भी समस्या की जानकारी पुलिस चौकी पर जाकर आसानी से दे सकेंगे, ताकि शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके.
एक महीने में शुरू होगा संचालन
इन नई 9 चौकियों और 9 पिंक बूथों का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से कराने की योजना बनाई जा रही है. एक महीने के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस के आलाधिकारियों का मानना है कि जिले में नई चौकियों और पिंक बूथों के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, खासतौर पर महिलाओं के लिए यह पहल एक बड़ा कदम साबित होगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:54 IST
शहर की सुरक्षा व्यवस्था होगी चौकस, नौ पुलिस चौकी और पिंक बूथ बनकर तैयार