Last Updated:January 19, 2025, 08:01 IST
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हैरान करने वाली घटना घटी है. महिला ने कोर्ट में कहा कि वो सितंबर 2023 में एक शख्स से डेटिंग एप पर मिली. शख्स और वो मेलबर्न ने अक्सर मिलने लगे. शख्स ने उसे सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने की लालच...और पढ़ें
सोशल मीडिया के जमाने में ज्यादा फॉलोअर्स जुटाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. आपको रील्स या शॉर्ट्स में लोग नाचते-गाते नजर आएंगे, एक्टिंग करते दिख जाएंगे, फनी वीडियोज बनाते नजर आ जाएंगे. पर अब तो फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर धोखेबाजी भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ ऐसी ही धोखेबाजी हुई है. महिला को एक शख्स ने कहा कि वो सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उससे नकली शादी करना चाहता है. लड़की को इसमें कोई नुकसान नहीं लगा तो उसने शादी कर ली. पर बाद में उसे पता चला कि उसकी शादी असली थी.
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हैरान करने वाली घटना घटी है. महिला ने कोर्ट में कहा कि वो सितंबर 2023 में एक शख्स से डेटिंग एप पर मिली. शख्स और वो मेलबर्न ने अक्सर मिलने लगे. एक दिन शख्स ने उसे व्हाइट थीम पार्टी पर आने का न्योता दिया. इस पार्टी में हर कोई सफेद रंग के कपड़े पहनकर आने वाला था. महिला जब वहां पर पहुंची, तो वो ये देखकर हैरान रह गई कि पार्टी में उसके प्रेमी, एक पादरी, फोटोग्राफर और उसके दोस्त के अलावा और कोई नहीं था.
प्रैंक वीडियो बनाने के नाम पर शादी
जब महिला ने सवाल किया तो शख्स ने बताया कि वो सिर्फ एक प्रैंक वेडिंग कर रहा है, जिसके जरिए वो सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज बटोर सके और उसके फॉलोअर्स भी बढ़ जाएं. उसने महिला से इस झूठी शादी में उसका साथ देने के लिए कहा. वो चाहता था कि इस फेक वेडिंग से उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ जाएं. शख्स के तर्क को सुनकर भी वो तैयार नहीं हुई, उसे शक हो रहा था. इस वजह से उसने एक दोस्त को कॉल किया. महिला ने उससे पूछा कि क्या कोई चांस है कि उसकी शादी असल में हो जाए या उसकी नकली शादी को लोग असली मान लें. तो दोस्त ने बात को हंसी में टाल दिया और उसे ये फेक वेडिंग कर लेने को कहा. उसने कहा कि शादी से पहले उसके लिए अर्जी दाखिल करनी पड़ती है, लेकिन अगर महिला ने कोई डॉक्यूमेंट नहीं साइन किए हैं तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी.
शख्स ने कर ली नकली शादी
कोर्ट में महिला का वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो दुल्हन का किरदार निभा रही है, शादी की सारी रस्मों को पूरा कर रही है, कैमरे के सामने दूल्हे को किस कर रही है. वो एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी, पर उसे नहीं पता था कि वो जिस शादी को नकली समझ रही है, वो असली बन जाएगी. नकली शादी के दो महीने बाद उसके पार्टनर ने उससे कहा कि वो उसे उसके पर्मानेंट रेसिडेंसी के एप्लिकेशन में डिपेंडेंट के तौर पर जोड़ ले, जिससे उसे भी ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल जाए. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में विदेशी थे. पर महिला ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया, क्योंकि उसका कहना था कि वो उसकी असल बीवी नहीं है.
कोर्ट ने शादी को कर दिया कैंसिल
तब जाकर शख्स ने बताया कि शादी से पहले ही उसने महिला के नकली साइन कर के इंटेंडेड मैरेज के लिए अर्जी डाल दी थी. इसके बाद ही महिला ने मेलबर्न फैमिली कोर्ट में अर्जी डाली और शादी को कैंसिल करने का अनुरोध किया. शख्स ने भी महिला की बात को गलत ठहराते हुए कहा कि उसने शादी से एक दिन पहले उसे प्रपोज किया था और महिला भी शादी के लिए मान गई थी. पर शख्स की बातें कई मायनों में गलत लग रही थीं, क्योंकि कोर्ट ने सवाल खड़ा किया कि अगर दोनों ने मेलबर्न में रह रहे थे तो शादी सिडनी में क्यों की गई. आखिरकार पिछले साल अक्टूबर में मेलबर्न फैमिली कोर्ट ने शादी को कैंसिल कर दिया.
First Published :
January 19, 2025, 08:01 IST
'शादी कर लो, फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे!' लड़के ने नकली बताकर सच में किया विवाह!