रामनाथपुरम जिले के पाम्बन में भारी मेघविस्फोट के कारण जबरदस्त बारिश हुई. विशेष रूप से, दिन के 11:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक तीन घंटे में लगभग 19 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है कि यह बारिश अत्यधिक मूसलधार थी, जिसने क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित कर दिया.
उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत और बारिश का असर
तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत पिछले महीने 15 तारीख को हुई थी. इसके बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना अधिक है, और इसी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब भारी बारिश की आशंका के चलते इसे ‘रेड अलर्ट’ में बदल दिया गया है, जिससे राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
रेमेश्वर और पाम्बन में बारिश रिकॉर्ड
रामेश्वरम में मेघविस्फोट के कारण दिन के 1 बजे से लेकर 4 बजे तक 36 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, पाम्बन में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 23 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा, मेघविस्फोट के प्रभाव से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है, जिससे मौसम और भी ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश लगातार बढ़ रही है और कई इलाकों में हालात खराब हो रहे हैं.
भारी बारिश और जनजीवन पर प्रभाव
मेघविस्फोट के कारण रामेश्वरम में 10 घंटे में 41 सेंटीमीटर बारिश हुई. तंगचिमड में भी शाम 4 बजे तक 32 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिले के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. रामेश्वरम में 125 सालों में इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई थी, जैसा कि मौसम विभाग ने बताया. इससे स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों में रुकावट आ रही है. रास्तों में पानी भरने के कारण यातायात प्रभावित हो गया है, और कई इलाकों में जलभराव के कारण घरों में भी पानी घुस गया है.
संभावित खतरे और तैयारियां
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ सकता है. सरकार ने राहत कार्यों के लिए टीमों को तैयार किया है और बचाव कार्यों के लिए जरूरी उपायों की योजना बनाई है. अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को साझा किया है. इस समय, जिले के आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया गया है और आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.
Tags: Heavy rainfall and cloudburst, Local18, Special Project, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:49 IST