Last Updated:January 18, 2025, 13:12 IST
Etah News: यूपी के एटा जिले में एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ डीएम ऑफिस जा पहुंची. महिला ने कलेक्टर को जाकर अपनी शिकायत बताई. महिला के दस्तावेज चेक करते ही अफसर चौंक गए.
रिपोर्टः रविकांत शर्मा
एटाः उत्तर प्रदेश के एटा हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां पंचायत दफ्तर में हुई एक गलती से बुजुर्ग महिला परेशान हो गई. वह अपने बेटे के साथ एटा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जब महिला की डीएम से मुलाकात हुई और उनके कागजात चेक किए गए तो अफसर चौंक गए. उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि इनमें सुधार किया जाए. दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए. महिला ने शिकायत की थी कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलनी बंद हो गई. मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने का निर्देश किया गया.
मामला एटा जिले के शीतलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मिलावली का है. जहां ग्राम प्रधान और सचिव का गजब कारनामा सामने आया. जीवित महिला को कागजों में मृतक घोषित कर दिया. समाज कल्याण विभाग की मांगी गई जांच में वृद्धा को मृत घोषित किया गया. जब महिला को पेंशन का लाभ मिलना बंद हो गया, तो वह परेशान हो गईं. इसके बाद जिन्दा महिला अपने बेटे के साथ शिकायत लेकर डीएम ऑफिस जा पहुंचीं. उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जब कुंभ में संगम पहुंचने के लिए बना डाला था नावों का पुल, 3 अंग्रेज अफसरों ने इंग्लैंड से आकर संभाला था मोर्चा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुन्नी देवी को साल 2022 तक नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिलती रही, लेकिन 2024 में ऑनलाइन सत्यापन के दौरान ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों ने बिना वास्तविक जांच के उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस लापरवाही के कारण उनकी पेंशन बंद हो गई. पेंशन रुकने के बाद महिला ने विकास खंड के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महीनों तक चक्कर काटने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया.ॉ
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी शीतलपुर को जांच के आदेश दिए. बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिनमें लोग कागजों में मृत घोषित कर दिए जाते हैं, जबकि वास्तविकता में उन्हें सरकारी योजना से मिलने वाला लाभ बंद हो जाता है.
Location :
Etah,Uttar Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 13:12 IST