Last Updated:February 04, 2025, 11:09 IST
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कंटेंट क्रिएशन के नाम पर सारी हदें पार कर दी. इस युवक ने अपने अंदर आत्मा बुलाने के लिए श्मशान जाकर वो किया, जो शायद कोई नहीं कर सकता.
आज के समय में युवाओं के अंदर सोशल मीडिया का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. जब से सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने का मौका सामने आया है, लोग कंटेंट क्रिएशन के लिए सारी हदें पार कर जा रहे हैं. कंटेंट जितना यूनिक और इंट्रेस्टिंग होता है, उसे उतने ज्यादा व्यूज मिलते हैं. इस चक्कर में कई लोग ऊटपटांग हरकतें करते हुए भी वीडियो बनाने से नहीं कतराते.
सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर ने ऐसी ही बेवकूफी भरी स्टोरी बनाकर शेयर की. फैजल खान नाम का ये शख्स इंस्टाग्राम पर unbeatableteamfk नाम से मौजूद है. उसने अपने अंदर आत्मा बुलाने का वीडियो रिकॉर्ड किया. आत्मा बुलाने के लिए शख्स श्मशान गया और लाशों के बीच ऐसी-ऐसी हरकतें करने लगा, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जिस श्मशाम में जाने मात्र से लोगों को डर लगने लगता है, वहां जाकर युवक ने कई कारनामे कर डाले.
आत्मा बुलाने की ऐसी कोशिश
अपनी बॉडी में आत्मा बुलाने के लिए पहले युवक श्मशान के अंदर गया. उसके बाद वहां उसने मुर्दा लोगों की बॉडी से उतारे गए कपड़े ढूंढे. युवक का कहना था कि अगर वो ऐसा करेगा तो शायद आत्मा उसके अंदर आएगी. इस कारण उसने मुर्दा लोगों के कपड़े पहन लिए. इसके बाद युवक श्मशान के बीच में जाकर आत्माओं को पुकारने लगा. लेकिन उसके अंदर किसी की भी आत्मा नहीं आई.
तंत्र-क्रिया से भी नहीं लगा डर
श्मशान में घूमते हुए युवक की नजर वहां हो रखी तंत्र-क्रिया पर पड़ी. मैदान में किसी ने पूजा पाठ कर नींबू-सिंदूर फेंका हुआ था. उसके साथ दो का सिक्का भी था. युवक ने पैसे अपनी जेब में रखे और नींबू उठाकर उसका रस पानी में मिलाया और पी गया. शख्स ने श्मशान में ऐसी-ऐसी चीजें की, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कई ने कमेंट में लिखा कि अब देखते हैं कि इस कंटेंट को कौन कॉपी कर पाता है. वहीं कई ने लिखा कि अगर किसी दिन ये अचानक गायब हो गया तो इसकी वजह सबको पता होगी.
First Published :
February 04, 2025, 11:09 IST
श्मशान में रील बनाने गया लड़का, हाथ लगी काला-जादू की पोटली, खोलकर किया ऐसा काम