Last Updated:January 19, 2025, 14:45 IST
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 29 जनवरी को गाले में शुरू होगी.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे. वह कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन अपने टूटे हुए अंगूठे की सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं, जो बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते समय हुआ था. स्मिथ को भी शुक्रवार को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए फील्डिंग करते समय दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी.
रविवार को उन्हें दाहिनी बांह पर ब्रेस पहने देखा गया. ठीक वहीं पर 2019 में उनकी सर्जरी हुई थी. सीए ने कहा कि चोट के बावजूद स्मिथ इस सप्ताह के अंत में दुबई में टेस्ट टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ की सलाह के बाद अपडेट साझा किए जाएंगे और जब तक कुहनेमैन के टूटे हुए अंगूठे की सर्जरी का घाव और ठीक नहीं हो जाता. वो नहीं खेल पाएंगे.
कुहनेमैन ने 2023 की शुरुआत में भारत दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे और पांच विकेट भी लिए थे. इसके बाद, वह टीम से बाहर थे, लेकिन शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए छह मैचों में 18 विकेट लेने के बाद उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 29 जनवरी को गाले में शुरू होगी इसके बाद दूसरा मैच 6 फरवरी को उसी स्थान पर होगा. इसके बाद 12 और 14 फरवरी को कोलंबो में दो वनडे मैच खेले जाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 14:45 IST