साई पल्लवी और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'थंडेल' के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने साई पल्लवी को लेकर मशहूर फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने नया खुलासा किया है। हाल ही में, हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में संदीप रेड्डी वांगा स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने बताया कि वह पहले साई को 2017 की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवरकोंडा के साथ लीड रोल में कास्ट करने का सोच रहे थे।
संदीप रेड्डी क्यों साई पल्लवी को नहीं कर पाए कास्ट
संदीप रेड्डी वांगा ने अब सालों बाद इस बारे में बात करते हुए खुलासा कर दिया है कि वे एक्ट्रेस साई पल्लवी को इस फिल्म में कास्ट क्यों नहीं कर पाए। संदीप ने कहा कि उन्होंने केरल के एक कोऑर्डिनेटर ने बताया कि साई आपकी फिल्म में काम नहीं करेंगी। संदीप ने बताया, 'मैंने उनसे बात की और कहा कि मेरे पास एक ऐसे लड़के की कहानी है जो प्यार में बर्बाद हो जाता है। यह एक बहुत ही रोमांटिक कहानी भी है। मैं अपनी फिल्म में साई पल्लवी को लीड एक्ट्रेस के रूप में लेना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'अर्जुन रेड्डी में रोमांटिक क्या है?' मैंने कहा, 'तेलुगु सिनेमा में आमतौर पर हम जो मूवी देखते हैं, यह उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन फिल्म है।' उन्होंने कहा, 'सर, इसे भूल जाइए। वो लड़की स्लीवलेस भी नहीं पहनेगी। इस बात को भूल जाए।'
वीडियो देखें:
संदीप रेड्डी ने की साई पल्लवी की तारीफ
संदीप ने साई की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, समय के साथ-साथ स्टार्स अच्छे मौके मिलने पर खुद को बदल लेते हैं, लेकिन साई पल्लवी को बिल्कुल भी बदलते नहीं देखा है। यह वाकई बहुत अच्छी बात है।' आखिरकार, शालिनी पांडे को अर्जुन रेड्डी में लीड एक्ट्रेस लिए चुना गया।इस फिल्म में राहुल रामकृष्ण, जिया शर्मा, संजय स्वरूप, गोपीनाथ भट्ट, कमल कामराजू और कंचन भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और दुनिया भर में 51 करोड़ रुपए की कमाई की। 'अर्जुन रेड्डी' को हिंदी में 'कबीर सिंह'(2019) के नाम से बनाया गया, जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड में थे।