कानून की वैधता न्यायपालिका की जिम्मेदारी
नई दिल्ली:
एनडीटीवी के खास कार्यक्रम ‘NDTV INDIA संवाद- संविधान @75' में खास मेहमान के रूप में पहुंचे पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जज को हमेशा धैर्य से काम करना चाहिए. पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि कानून बनाना संसद का काम है, लेकिन उसे लागू करने का अधिकार पूरी तरह से न्यायपालिका के हाथों में है. न सिर्फ यह अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है. कानून की वैधता हमारी जिम्मेदारी है.
एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘NDTV INDIA संवाद- संविधान @75' की शुरुआत करते हुए सीनियर मैनेजिंग एडिटर संतोष कुमार ने बताया, "आज हम ऐसे सिलसिले की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो मंच बनेगा बड़े मुद्दों का, बड़े विचारों का. इस सीरीज में हम देश और जनता के मुद्दों का गंभीर बातचीत करेंगे. बातें गंभीर होंगी, लेकिन बोरिंग नहीं होंगी, इसका वादा मैं आपसे करता हूं. इसकी पहली कड़ी का विषय है- 'संविधान @75'. देश संविधान की 75वां वर्षगांठ का जश्न मना रहा है और इस बेहद खास कार्यक्रम से हम इसमें एक आयाम जोड़ना चाहते हैं."