Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 12:55 IST
Winter Crops Sowing Tips: सर्दियों की फसल में कई किसान चना जैसी दाल और कुंदुरी जैसी सब्जियों की खेती करते हैं. इन दोनों फसलों को रोग से बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञ ने सलाह दी है.
बोटाद: सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों में सर्दियों की फसल जैसे चना, गेहूं, सौंफ, तुअर आदि की खेती की जाती है. सर्दियों के दौरान कुंदुरी जैसी बागवानी फसलों की भी खेती की जाती है. फसल की अच्छी देखभाल से अच्छा उत्पादन मिलता है. बता दें कि फसल की अच्छी देखभाल के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे किसानों को अच्छी फसल का उत्पादन मिले और मुनाफा हो. सर्दियों की फसल में रोग नियंत्रण के लिए क्या करना चाहिए? इस बारे में बोटाद के कृषि विशेषज्ञ हीरजी भिंगराडिया ने जानकारी दी है.
चना और कुंदुरी में दिखने वाले रोग
लोकल 18 से बात करते हुए हीरजी भाई भिंगराडिया ने बताया कि बोटाद समेत पूरे सौराष्ट्र में चने की फसल में कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. इसके अलावा सब्जियों और बागवानी फसलों की अच्छी देखभाल की जाए तो उत्पादन अच्छा मिलता है. उन्होंने बताया कि चने की फसल में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
चने की फसल में सूखारा रोग
चने की फसल में सूखारा रोग देखने को मिलता है. यह जमीनजन्य फफूंद से होने वाला रोग है, जो फसल की किसी भी अवस्था में दिखाई दे सकता है. फफूंद पौधे की जड़ों में प्रवेश कर विकास को रोक देती है, जिससे प्रभावित पौधा धीरे-धीरे सूख जाता है. इस रोग से छुटकारा पाने के लिए गर्मियों में गहरी जुताई करनी चाहिए. फसल का चक्र बदलना चाहिए. अच्छी किस्मों की बुवाई करनी चाहिए. बीज को बोने से पहले टेब्युकोनाजोल 0.4 मिलीलीटर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर सही तरीके से छिड़काव करना चाहिए.
ये सब्जियां सिर्फ खाने के लिए नहीं, कमाई के लिए भी बेस्ट! जानिए किसानों के लिए क्यों फायदेमंद
कुंदुरी की खेती में फुदीना का प्रकोप देखने को मिलता है. इसके नियंत्रण के लिए शुरुआत में इल्लियों को हाथ से चुनकर नष्ट करना चाहिए. साथ ही जीवाणु का पाउडर 15 ग्राम या नीम की फफूंद का पाउडर 40 ग्राम या नीम की पत्तियों का चूर्ण 500 ग्राम पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. अगर प्रकोप ज्यादा हो तो फल की तुड़ाई के बाद क्विनाफोल 25 ईसी पानी में मिलाकर सही मात्रा में छिड़काव करना चाहिए.
First Published :
January 24, 2025, 12:55 IST
सटीक फसल देखभाल से ही होगा मुनाफा, जान लें ये उपाय, तभी मिलेगा जबरदस्त फायदा!