देहरादून में सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की यह है तैयारी
देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस भयावह हादसे के बाद जिला प्रशासन ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रहा है. अब देहरादून शहर की हर चौक, चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जोखिम वाली जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर के लिए 30 लाख की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है. जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर देहरादून की ट्रैफिक लाइट दुरुस्त की जाएगी. साथ ही एल्कोमीटर मीटर से चेकिंग भी की जाएगी जिससे लोग शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और हादसे न हों.
इन बातों का रखें ध्यान
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि जो एक्सीडेंट्स हो रहे हैं इनका सबसे बड़ा कारण यह है की गाड़ी चलाने वाले के अंदर संवेदनशीलता नहीं है. अगर वो सेंसिटिव हो और यातायात नियमों की समझ हो तो हादसे न हों या कम हों. हर किसी को अपने और दूसरे के जीवन के लिए जिम्मेदार बनना जरूरी है. हमारे ट्रैफिक सिस्टम को चलाने वाले कारकों का सही होना भी बहुत जरूरी है.
इन लोगों की खैर नहीं
सड़कों की स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर्स, जेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी दुरुस्त होने चाहिए. इसके लिए आगे प्रयास किया जा रहे हैं. जो भी एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं उनको एक समय सीमा पर काम पूरा करना है. ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को रोकने के लिए नाका बैरियर्स बनाए गए हैं. रात के समय देहरादून के चौक- चौराहों पर एल्कोमीटर का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी कैमरों के सही संचालन से चालानी कार्रवाई पर भी बल दिया जा रहा है.
क्या-क्या तैयारियां कर रहा है प्रशासन?
डीएम सविन बंसल ने बताया कि जनपद के तमाम चौराहों पर नए सिरे से जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन बनाई जाएगी. वहीं देहरादून को पांच जोन में बांटकर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए जगह चिन्हित की गई हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, पुलिस और आरटीओ के साथ मिलकर इसके लिए टीम गठित की गई है. शहर में और ट्रैफिक सिग्नल्स बनाये जाएंगे, सड़कों पर प्रशासन की नजर रहेगी. देहरादून शहर के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की ड्रोन के माध्यम से चालानी कार्रवाई हो रही है. स्पीड मॉनिटर कैमरों को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा गया है.
Tags: Dangerous accident, Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:44 IST