Numerology 18 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। आज रात 1 बजकर 16 मिनट तक शोभन योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 52 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। अंक ज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा, आप कुछ अच्छे काम करेंगे।
- मूलांक 2- आपके कार्य बेहतर तरीके से पूरे होते जाएंगे, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
- मूलांक 3- आज काफी दिनों के बाद परिवार के साथ बाहर डिनर करने का प्लान बनायेंगे।
- मूलांक 4- आज आप मन ही मन में किसी बात की कल्पना करके खुश होंगे।
- मूलांक 5- नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने बजट के अनुसार ही इन्वेस्ट करें।
- मूलांक 6- किसी काम को करने से पहले आप उस विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे।
- मूलांक 7- मित्रों से मिलने अचानक उनके घर जा सकते हैं.... आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।
- मूलांक 8- काम के मामले में कुछ लोग... एक्सपर्ट के तौर पर आपसे सलाह मांग सकते हैं।
- मूलांक 9- आज आप वो काम करेंगे, जिससे समाज में आपका नाम ऊँचा होगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-