Last Updated:January 18, 2025, 10:14 IST
Mumbai: महिलाओं को अब पीरियड्स के समय पैड मिलने में आसानी होगी. आरती शर्मा नाम की लेडी ने एक मशीन बनायी है जिसके क्यूआर कोड को स्कैन करके बिलकुल एटीएम की तरह पैड निकाले जा सकते हैं. जानते हैं ये कैसे काम करती है.
एक क्लिक में सैनेट्री पैड्स निकाले.
मुंबई: मुंबई की रहने वाली एक महिला ने ऐसी कंपनी शुरू की है जो सेनिटरी नैपकीन देने वाली मशीन और इस्तेमाल किए हुए पेड्स को डिस्पोज करने की सुविधा देती है. इन महिला का नाम आरती शर्मा है और इनकी कंपनी का नाम टेनड्री प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है. यह मशीन पब्लिक वाशरूम और ऑफिस में महिलाओं के लिए लगायी जा सकती है.
ये मशीन बिलकुल एक एटीएम की तरह काम करती है. इन्हें इनके इस काम के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. जिसमें अहिल्या देवी अवार्ड भी शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने एक और मशीन बनायी है.
एक क्लिक में सेनेटरी पैड निकालें
लोकल 18 से बात करते हुए आरती शर्मा बताती हैं कि इनका यह स्टार्टअप महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक है. यह मशीन बिलकुल एक एटीएम की तरह है, एटीएम से पैसे निकालते हैं पर इस मशीन से सेनेटरी पैड निकलता है. इस मशीन को दो प्रकार का बनाया गया है. एक मशीन ऐसी है जिस पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर के पैड निकाल सकते हैं.
वही दूसरी मशीन बिलकुल अलग है इसमें सिर्फ एक बटन दबाकर पैड निकाला जा सकता है. कई कंपनियों ने इसे अपने ऑफिस में लगाया है. इस मशीन में कितने पैड बचे हुए हैं और दिन भर में कितने निकाले गए हैं सभी का डाटा क्लाउड डैशबोर्ड पर आ जाता है.
मशीन में पैड्स की संख्या
इस मशीन में अलग-अलग स्टोरेज होता है. 25 पैडस की कैपेसिटी वाली मशीन में 25 पैड स्प्रिंग में आते हैं और 25 स्टोरेज में तो कुल 50 पैड एक मशीन में होते हैं. वहीं 70 पैड की कैपेसिटी वाली मशीन में 70 पैडस स्प्रिंग में होते हैं और बाकी के 70 स्टोरेज में तो कुल 140 पैड्स इसमें रखे होते हैं. इसके अलावा डिस्पोजल मशीन भी उपलब्ध है जिसमें इस्तेमाल किए हुए पैड्स को डाला जाता है, जो पैड्स को वेस्ट में बदल देता है. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा कम हो जाता है.
इस तरह मिला इस मशीन का आइडिया
आरती शर्मा बताती हैं कि इनके घर में काम करने वाली महिला को माहवारी के समय सही पैड इस्तेमाल ना करने के कारण बड़ी बीमारी हो गई थी. उसके बाद वे उस बस्ती में गई जहां वो महिला रहती थी तो वहां जाकर पता चला कि बहुत सी महिलाएं इसी तरह का पैड इस्तेमाल करती हैं जो अच्छी क्वालिटी का नहीं होता.
इस तरह इन्हें आइडिया आया कि ऐसा कुछ बनाना चाहिए जो महिलाओं के लिए लाभदायक हो. ऐसी मशीन जिसे महिलाओं के वाशरूम में लगाया जा सके और वो इस्तेमाल कर सकें. ऐसे प्रेरणा पाकर आरती ने ये मशीन बनायी है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 18, 2025, 10:12 IST
भाई वाह! अब क्यूआर कोड स्कैन करके निकाल सकते हैं सेनेटरी पैड, एटीएम की मानिंद