Last Updated:January 18, 2025, 13:02 IST
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में आने वाले प्रवासी पक्षी कुरजां में बर्ड फ्लू फैल गया है. बर्ड फ्लू से बीते एक सप्ताह में 28 कुरजां की मौत हो गई है. बर्ड फ्लू को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसकी रोकथाम...और पढ़ें
जैसलमेर. भारत पाकिस्तान की सीमा पर स्थित राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्रवासी पक्षी कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा) से कुरजां पक्षियों की जान जा रही है. भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (निषाद) की रिपोर्ट में जिले के लुनेरी तालाब में मृत पाए गए कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. उसके बाद जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमों का गठन किया है. जिले के जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण किया जा रहा है.
जैसलमेर के मोहनगढ़ के बाकलसर स्कूल के पास खेत में शुक्रवार सुबह 14 कुरजां पक्षी मृत मिले थे. खेत के काश्तकार ने बताया कि उड़ते हुए कुरजां पक्षी अचानक खेत में गिरने लगे और उन्होंने कुछ ही देर में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पशुपालन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीमों ने मृत पक्षियों का निस्तारण किया.
एक सप्ताह में 28 कुरजां पक्षियों की मौत हो चुकी है
जैसलमेर में कुरजां पक्षियों की मौत का यह सिलसिला करीब एक सप्ताह से चल रहा है. 11 जनवरी से शुरू हुआ कुरजां की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. जैसलमेर में 11 जनवरी को 6 कुरजां पक्षी मृत पाए गए थे. उसके बाद 12 तथा 13 जनवरी को 2-2, 15 जनवरी को 3 और 16 जनवरी को 1 कुरजां मृत मिला. 17 जनवरी को मोहनगढ़ के बांकलसर गांव में एक साथ 14 कुरजां पक्षी मृत मिले. जैसलमेर में अब तक कुल 28 कुरजां पक्षियों की मौत हो चुकी है. कुरजां की लगातार हो रही इन मौतों से स्थानीय लोग चिंता में डूबे हैं.
दो कुरजां की मौत का कारण बर्ड फ्लू सामने आया है
शुरुआत में दो कुरजां पक्षियों की मौत के बाद उनके सैंपल भोपाल लैब भेजे गए थे. उनकी 15 जनवरी को पॉजिटिव रिपोर्ट आई. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जैसलमेर जिला प्रशासन चौकस हो गया है. अभी बाकी पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला प्रशासन प्रवासी पक्षियों के झुंड पर नजर रख रहा है. हालांकि ये सभी मृत पक्षी देगराय ओरण क्षेत्र में ही पाए गए हैं. जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को ‘इंफेक्टेड हॉटस्पॉट एरिया’ घोषित कर दिया है.
प्रभावित क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है
संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. पशुपालन विभाग, वन विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई है. इस टीम ने QRT का गठन किया है जो हॉटस्पॉट एरिया में गश्त और निगरानी का काम कर रही है. इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. चिंता इस बात की भी हो रही है कि बर्ड फ्लू कुरंजा से दूसरे पक्षियों और इंसानों में न फैल जाए. इसके लिए बर्ड फ्लू प्रभावित इलाके से लोगों को दूर रहने को कहा गया है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 13:02 IST