Last Updated:January 18, 2025, 12:50 IST
Satna News : सतना के गर्ल्स कॉलेज में रिजल्ट विवाद पर छात्राओं ने एनएसयूआई के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. 1500 छात्राओं को सप्लीमेंट्री और शून्य अंक मिलने से आक्रोश बढ़ा. प्राचार्य ने आवेदन विश्वविद्यालय भेजने की जानकारी दी. हंगामे के दौरान पुलिस मौजूद रही, लेकिन...और पढ़ें
सतना के कन्या कॉलेज में रिजल्ट विवाद गहराया
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के शासकीय गर्ल्स कॉलेज में रिजल्ट विवाद के चलते गुरुवार को बड़ा हंगामा हुआ. एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू हुए इस प्रदर्शन में आक्रोशित छात्राएं प्रिंसिपल के कमरे तक पहुंच गईं और उन्हें चूड़ियां पहनाने का प्रयास किया.
कॉलेज की करीब 1500 छात्राओं को हिंदी और अंग्रेजी विषयों में सप्लीमेंट्री कर दिया गया है. कई छात्राओं को नई ग्रेडिंग के तहत शून्य अंक मिले हैं. यह चीज़ बीए, बीकॉम और बीएससी के रिजल्ट में पाई गई है, जिससे छात्राओं में गहरा आक्रोश है. दूसरे छात्र संगठन के साथ छात्राओं ने पहले भी प्रदर्शन कर प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. समय सीमा समाप्त होने के बाद यह प्रदर्शन और उग्र हो गया.
पुलिस की मौजूदगी में भी हंगामा
प्रदर्शन के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद छात्राएं प्राचार्य के कमरे तक पहुंच गईं. इस बीच पुलिस और छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्राचार्य डॉ. एके पांडे ने प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं.
प्रिंसिपल का बयान: सुधार की प्रक्रिया जारी
लोकल 18 से बात करते हुए प्राचार्य डॉ. एके पांडे ने बताया कि जिन छात्राओं का रिजल्ट सप्लीमेंट्री, एटीकेटी या फेल है, उनके आवेदन विश्वविद्यालय को भेजे जा रहे हैं. कॉलेज लगातार विश्वविद्यालय के संपर्क में है. उन्होंने बताया कि करीब 500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश एटीकेटी के हैं. विश्वविद्यालय से मार्कशीट आने के बाद छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रदर्शन पर कॉलेज प्रबंधन की प्रतिक्रिया
प्राचार्य ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिना सूचना या लिखित आवेदन के कॉलेज परिसर में इस तरह का प्रदर्शन अनुचित है, खासकर जब पुलिस मौजूद हो. उन्होंने यह भी बताया कि छात्राओं को ग्रेडिंग सिस्टम ठीक से समझ नहीं आ रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए कॉलेज परिसर में चार्ट लगवाया गया है और उन्हें आए दिन प्रोफेसर्स द्वार समझाया जाता है.
छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान बाहर के छात्रों का कॉलेज में घुसना और प्रशासन की ओर से सुरक्षा में चूक पर सवाल उठ रहे हैं. यह घटना प्रबंधन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 12:50 IST
सतना गर्ल्स कॉलेज में हंगामा, प्रिंसिपल को चूड़ियां पहनाने पर अड़ी छात्राएं!