Last Updated:January 18, 2025, 15:44 IST
Golden opportunitiy For Job Seeker : कैंप में भाग लेने वाले 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक प्लेंसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं. कई पदों पर वैकेंसी भरी जाएगी.
रोजगार मेला
जांजगीर-चांपा : जिला रोजगार कार्यालय में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जांजगीर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस प्लेसमेंट कैम्प में जो भी इच्छुक व्यक्ति शामिल होना चाहते हैं वो अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज के साथ शामिल हो सकते हैं, जानिए किन किन पदो पर भर्ती होगी.
प्लेसमेंट कैंप के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा द्वारा सेविंग मशीन आपरेटर 60 पद, इलेक्ट्रीशियन 60 पद, फीटर 60 पद, वेल्डर 30, पद, होटल मैनेजमेंट 120, पद सोलर टेक्नीशियन 60 पद, एवं मोबाईल रिपेयरिंग एण्ड हार्डवेयर के 60 पद, सिलाई मशीन आपरेटर के 120 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी, इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी, 12वी, सोलर टेक्नीशियन व मोबाईल रिपेयरिंग एण्ड हार्डवेयर के लिए 12वी व आई.टी.आई. रखा गया है,कंपनी द्वारा वेतनमान प्रतिमाह 13 हजार से 35 हजार रुपए निर्धारित किया गया है, चयनित आवेदको का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य रहेगा.
जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया की इस प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक प्लेंसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है.
अभ्यार्थी इन दस्तावेज के मूल प्रति और फोटोकॉपी लेकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं…
• 8वीं, 10 वी, मार्कशीट
• 12वी व आई.टी.आई.
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज के फोटो
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
January 18, 2025, 15:44 IST