Last Updated:January 18, 2025, 15:49 IST
Alwar News : अलवर के बहरोड़ में दो महिला और दो पुरुष एक शव को जयपुर-दिल्ली हाईवे किनारे रखकर फरार हो गए. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. आरोपी शव को रजाई ओढ़ाकर गए हैं. इस शख्स की हत्या की गई है...और पढ़ें
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर के बहरोड़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार रात को दो महिला और दो पुरुष आए. ये चारों एक शव को हाईवे किनारे स्थित मेडिकल स्टोर के सामने रखकर उसे रजाई ओढ़ाकर फरार हो गए. सुबह मेडिकल स्टोर मालिक वहां पहुंचा तो रजाई में शव होने का पता चला. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास और उसे वहां रखकर जाने वालों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार शव दिल्ली-जयपुर हाईवे की पटरी पर स्थित यादव मेडिकेयर दुकान के सामने मिला है. शनिवार को सुबह मेडिकल स्टोर का मालिक वहां पहुंचा. उसने रजाई देखकर उसमें सो रहे शख्स को आवाज लगाई. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर वह उसके पास पहुंचा. उसने जैसे ही रजाई हटाई तो वह सन्न रह गया. रजाई के नीचे किसी शख्स का शव रखा हुआ था. यह देखकर उसके होश उड़ गए.
मृतक शख्स के नाक में रुई डाली हुई थी
उसने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव की तलाशी ली. लेकिन उसके पास कुछ भी नहीं मिला. मृतक के नाक में रुई डाली हुई थी. शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. उसमें दो महिला और दो पुरुष शव को रखते हुए नजर आए.
शव को रजाई ओढ़ाकर फरार हो गए
उन चारों ने मेडिकल स्टोर के सामने कंबल बिछाया. उसके बाद शव को उस पर लिटाया. उसे रजाई ओढ़ाई और फिर इधर उधर देखकर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया है. यह मामला हत्या का है या फिर कुछ और इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. मेडिकल स्टोर के सामने यूं शव को रखकर जाने का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 15:49 IST