Last Updated:January 18, 2025, 15:39 IST
Public Opinion : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर वासियों को एक तोहफा दिया है. समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इस मामले पर जब लोकल 18 ने लोगों से बातचीत तो वहां असमंजस की स्थिति नजर आई.
जनता की राय
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला वासियों को एक बड़ी सौगात के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर 99.23 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच आरओबी (Rail Over Bridge) निर्माण का शिलान्यास किया. यह योजना बरसों से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही मांग का परिणाम है, जिसे लेकर कई बार आवेदन भी दिए गए थे.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
इस मामले पर लोकल 18 की टीम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बातचीत की. आइए जानते हैं स्थानीय क्या बोले…
पहले व्यक्ति का बयान…कृष्ण जीवन प्रसाद ने बताया कि जिस जगह शिलान्यास किया गया था, वहां उस उक्त योजना का बोर्ड था, जो अब गायब है. यह स्थिति लोगों के मन में संदेह उत्पन्न कर रही है.
दूसरे व्यक्ति का राय…प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि रैक पॉइंट बनने के बाद से यहां जाम की स्थिति और भी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि शिलान्यास से यहां परियोजना का बोर्ड लगाया गया था, मुख्यमंत्री जी के लौट के समय ही बोर्ड भी गायब हो गया. उन्होंने कहा कि लेकिन अब देखना होगा कि योजना पूरी होती है या नहीं. शिलान्यास के दौरान योजना का बोर्ड तुरंत गायब हो गया था, जिससे लोगों को चिंता हो रही है.
तीसरे व्यक्ति का बयान...रंजन कुमार ने उम्मीद जताई कि 99% संभावना है कि यहां ROB बनेगा. उन्होंने कहा कि जाम के कारण कई लोग इमरजेंसी में अपनी जान गंवा चुके हैं और ओवरब्रिज बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
चौथे व्यक्ति का यह है बयान...सुरेन्द्र दास ने कहा कि शिलान्यास के वक्त बहुत अच्छा प्रचार किया गया था, लेकिन जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म हुआ, तो सड़क पर साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से कोई संवाद नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आता है फिर भी यहां साफ सफाई प्रतिदिन नहीं किया जाता है मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अच्छा से किया जा रहा था अब देख सकते हैं कि कचरे का अंबार लगा हुआ है.
बता दें कि यहां की स्थिति स्पष्ट करती है कि जनता को इस योजना से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन शिलान्यास के बाद की निष्क्रियता और योजनाओं के लिए किए गए वादे उनके विश्वास को प्रभावित कर रहे हैं.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 15:36 IST