शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने 17 जनवरी 2025 को निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। माता-पिता और अभिभावक जिन्होंने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी), या कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अपने बच्चों को पंजीकृत किया है, वे सभी संबंधित स्कूलों द्वारा जारी की गई मेरिट सूची को चेक कर सकते हैं।
लगभग 1741 स्कूलों ने अपनी मेरिट लिस्ट जारी की
बता दें कि लगभग 1,741 स्कूलों ने अपनी मेरिट सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा लिस्ट भी जारी कर दी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश ने 108 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, और 245 प्रतीक्षा सूची में हैं। इसी तरह, विकास भारती पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज ने 140 छात्रों का चयन किया है और 20 को प्रतीक्षा सूची में सूचीबद्ध किया है।
आईएलटी पब्लिक स्कूल, द्वारका की प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है और 53 प्रतीक्षा सूची में हैं। वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी की प्रिंसिपल नमिता सिंघल ने बताया कि 108 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिनमें से नौ प्रतीक्षा सूची में हैं।
इस तारीख तक प्रश्नों के समाधान के लिए खुलेगी विंडो
दिल्ली शिक्षा निदेशालय आज यानी 18 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रश्नों के समाधान के लिए विंडो खोलेगा। यदि आवश्यक हुआ तो दूसरी मेरिट सूची 3 फरवरी को जारी की जाएगी, तथा प्रश्नों के समाधान की सुविधा 5 फरवरी से 11 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। बता दें कि निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए पंजीकरण तीन जनवरी, 2025 को बंद हो गया था। (Input PTI)
ये भी पढ़ें-
UCO Bank LBO भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है शैक्षिक योग्यता और कितनी होनी चाहिए उम्र? जानें