Last Updated:January 18, 2025, 13:03 IST
Dolly Khanna Portfolio-1996 से शेयर बाजारों में सक्रिय डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं. डॉली कमाई वाले शेयर चुनने में माहिर हैं.
नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयर शामिल किए हैं. डॉली ने स्टोव क्राफ्ट और इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज में क्रमशः 1.1 फीसदी और 1.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. पिछले एक साल में इंडियन मेटल्स के शेयरों में 83.8 फीसदी तो स्टोव क्राफ्ट के शेयरों में 104.4 फीसदी की तेजी आई है. डॉली खन्ना ने सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी, कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और रेप्को होम फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी घाटाई है.
डॉली खन्ना चेन्नई की एक बड़ी निवेशक हैं, जो ऐसे कम चर्चित शेयरों में पैसा लगाने के लिए मशहूर हैं जो खूब कमाई कराते हैं. 1996 से शेयर बाजारों में सक्रिय डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं. डॉली खन्ना पब्लिकली 20 शेयर होल्ड करती हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 452.6 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. उनके पोर्टफोलियो में विनिर्माण, कपड़ा, रसायन और चीनी के शेयर ज्यादा हैं.
इन शेयरों में लगाया पैसा
इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज और स्टोव क्रॉफ्ट में डॉली ने पैसा लगाया है. इन दोनों ही शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज शेयर का ने पिछले 12 महीनों में 83 फीसदी रिटर्न दिया है तो छह महीने में इसकी कीमत करीब 26 फीसदी बढी है. इस शेयर ने पांच साल में मल्टीबैगर 670 फीसदी रिटर्न दिया है.
स्टोव क्रॉफ्ट एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस शेयर ने एक साल में 104 फीसदी रिटर्न दिया निवेशकों को दिया है. पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत में 53 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टोव क्राफ्ट के शेयर में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है.
तीन कंपनियों में कम की हिस्सेदारी
डॉली खन्ना ने सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी, कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और रेप्को होम फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.5% घटाकर 1.2% कर दी है. कंपनी के शेयरों में पिछले साल 53% की वृद्धि हुई है. डॉली ने जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स और रेप्को होम फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी 1% से कम कर दी है.
दूसरी तिमाही में इन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 1% और 1.1% थी. इसके अलावा डॉली खन्ना ने तलब्रोस ऑटोमोटिव, नाइल, और प्रकाश पाइप्स में अपनी हिस्सेदारी 0.1% घटाई है. वहीं, उन्होंने एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और प्रकाश इंडस्ट्रीज में छोटी हिस्सेदारी खरीदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 13:03 IST