Last Updated:January 18, 2025, 15:38 IST
वसंत महोत्सव के समय कई कंपनियां इसी तरह की पार्टियों का आयोजन करती हैं, जिसमें लॉटरी टिकट बांटे जाते हैं. पार्टी में कंपनी द्वारा बांटी गई एक टिकट पर 7.10 करोड़ रुपये का इनाम निकला.
नई दिल्ली. चीन के झेजियांग प्रांत के निंगबो शहर से एक अनोखी घटना सामने आई है. एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी की पार्टी में लॉटरी के जरिए 6 मिलियन युआन (करीब ₹7.10 करोड़) का जैकपॉट जीता, लेकिन खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. कंपनी ने विजेता से इनाम वापस करने को कहा ताकि इसे सभी कर्मचारियों में बांटा जा सके. यह घटना मार्च 2019 की है, लेकिन हाल ही में वसंत महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आ गई है.
वसंत महोत्सव के समय कई कंपनियां इसी तरह की पार्टियों का आयोजन करती हैं, जिसमें लॉटरी टिकट बांटे जाते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का मानना है कि इस कहानी को दोबारा उछालने का मकसद लॉटरी टिकटों की बिक्री को बढ़ावा देना है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग विजेता के पक्ष में हैं और इसे उसका हक बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि कंपनी का फैसला सही था.
ये भी पढ़ें- काश! खरीद लिया होता एक रुपये वाला ये शेयर, 5 साल में 10000 रुपये के बना दिए 36 लाख
कैसे जीता जैकपॉट?
कंपनी ने वार्षिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्टेशन से 500 से अधिक लॉटरी टिकट खरीदे थे. हर कर्मचारी को एक-एक टिकट दिया गया. जब जैकपॉट की घोषणा हुई, तो एक कर्मचारी ने 6 मिलियन युआन का बड़ा इनाम जीत लिया. यह खबर कंपनी में जंगल की आग की तरह फैल गई. एक कर्मचारी ने मजाक में सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारी कंपनी जॉइन करें, यहां जैकपॉट जीतना आम बात है!” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह शायद मेरे जीवन में इतने बड़े इनाम के सबसे करीब पहुंचने का मौका है.”
कंपनी ने क्यों मांगा पैसा वापस?
विजेता की खुशी तब काफूर हो गई जब कंपनी ने उससे लॉटरी टिकट वापस करने की मांग की. कंपनी का तर्क था कि इतनी बड़ी रकम को सभी कर्मचारियों में बांटना चाहिए, क्योंकि यह लॉटरी टिकट सामूहिक रूप से खरीदे गए थे. विजेता ने टिकट लौटाने से इनकार कर दिया, जिससे मामला गरमा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसे सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन जाना पड़ा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 15:38 IST