Last Updated:January 18, 2025, 13:01 IST
बांसवाड़ा में हार्ट अटैक में उपयोगी दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं. इनमें से एक दवा तो मात्र सात रुपए में मिल जाती है.
आज के समय में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जहां कम उम्र में ही लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. अब तो स्कूल के मासूम बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं. कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां इन मासूमों को हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाते देखा गया है. ऐसे में बांसवाड़ा में लोग अब सजग होकर इस तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
ऐसी घटनाओं को देखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बांसवाड़ा की तरफ से खास पहल की गई है. इस सोसाइटी की तरफ से हार्ट केयर किट तैयार किया गया है. इसमें तीन ऐसी दवाइयां हैं, जिसे तुरंत रोगी को देने से उसकी जान बचाई जा सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस किट में मौजूद दवाइयों के दाम सात रुपए से भी कम है. ऐसे में सस्ते में ही आप किसी की जान बचा सकते हैं.
सभी से खरीदने की अपील
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बांसवाड़ा द्वारा बनाया गया ये किट काफी उपयोगी है. इस किट को शुक्रवार को लॉन्च करते हुए जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि इसे हर परिवार द्वारा खरीदा जाना चाहिए. इससे रोगी को अस्पताल जाने से पहले रहत मिल जाएगी और उसके बचने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी. वहीं डॉ आर के मालोत ने कार्यक्रम में कहा कि हार्ट अटैक के मामलों में अधिकांश मौतें समय पर उपचार ना मिलने की वजह से होती है.
किट में कौन-कौन सी दवा?
इस किट के अंदर तीन दवाएं दी गई हैं. इसमें से एक Atorvastatin 40 mg है. इसकी दो गोलियां किट में मौजूद है. इसके बाद Aspirin 150 mg की रखी गई है. आखिर में Sorbitrate 5 mg की चार गोलियां रखी गई है. ऊपर की दो दवाओं को पानी के साथ खाना है जबकि आखिरी को जीभ के नीचे रखकर रोगी को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है. इससे मौत के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.
First Published :
January 18, 2025, 13:01 IST