Last Updated:January 18, 2025, 12:54 IST
MPESB Teacher Vacancy : मध्य प्रदेश में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों की बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू होगा और अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है.
MPESB Teacher Vacancy : मध्य प्रदेश में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती निकली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया है. स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक (खेल एवं संगीत वादन-गायन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन, नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन व नृत्य) के 10758 पदों पर भर्तियां होंगी.
इसमें 7929 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षकों की है. जिसके लिए एमपी टीईटी व बीएड/डीएलएड पास आवेदन कर सकते हैं.
एमपी की इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 28 जनवरी से शुरू होगा और अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है. अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 16 फरवरी तक किया जा सकेगा. आवेदन MPESB की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर करना है.
MPESB Teacher Vacancy : एमपी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
- अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए- 500 रुपये
- मध्य प्रदेश के SC/ST, OBC, EWS, PwD – 250 रुपये
- बैकलॉग पदों के लिए- कोई शुल्क नहीं
नोट- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए mponline का पोर्टल शुल्क 60 रुपये है. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये है.
MPESB Teacher Vacancy : शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख
एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
MPESB Teacher Vacancy : कितनी मिलेगी सैलरी
- माध्यमिक शिक्षक- 32800 + महंगाई भत्ता
- प्राथमिक शिक्षक-25300 + महंगाई भत्ता
MPESB Teacher Vacancy : शैक्षिक योग्यता
माध्यमिक शिक्षक (विषय)- एमपी टीईटी पास होने के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और डीएलएड. या 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और एक साल की बीएड डिग्री. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षक (खेल)- खेल शिक्षक बनने के लिए खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ बीपीएड/बीपीई किया होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)- माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
प्राथमिक शिक्षक (खेल)- कर्मचारी चयन मंडल एमपी की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा/बीपीएड/बीपीई पास होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
प्राथमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)- प्राथमिक शिक्षक संगीत- गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
प्राथमिक शिक्षक (नृत्य)- प्राथमिक शिक्षक संगीत-नृत्य पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
उम्र सीमा
एमपी में निकली माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 12:54 IST