Last Updated:January 18, 2025, 12:52 IST
Chhapra News: जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि लोड/क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन कों लेकर आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो/ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी.
जाम को लेकर जिला प्रशासन ने बनाया मास्टर प्लान
छपरा में विभिन्न मार्गों में ऑटो/ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आमलोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है. जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सार्थक पहल की जा रही है.विभिन्न चिन्हित रुट पर क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप ऑटो/ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी.
जिस निर्धारित सड़क मार्ग से रिक्शा ई रिक्शा का आवागमन होगा. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व से चिन्हित रुट पर वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन 4 दिनों में सुनिश्चित करने का निदेश दिया हैं.
जाम की समस्या से मिलेगा निजात
इस संबंध में जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि लोड/क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन कों लेकर आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो/ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी. जिस मार्ग से ऑटो और ई रिक्शा का आवागमन होगा. शहर में कई ऐसे सड़क हैं. जहां पर घंटो लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. कहां की जाम से बहुत जल्द ही लोगों को निजात मिलने वाला है. इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है. जाम को लेकर कई जगह से दिन में शिकायत मिलते रहती है. जिसको लेकर चिन्हित सड़क मार्ग से ऑटो और ई रिक्शा का आवागमन कराया जाएगा. जिससे लोगों को जाम जैसे समस्या से निजात मिलेगा. बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए कई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही ओवर ब्रिज का भी निर्माण हो रहा है.
First Published :
January 18, 2025, 12:52 IST