Last Updated:January 18, 2025, 10:10 IST
Kota News : कोटा पुलिस ने ठगों के बादशाह को गिरफ्तार किया है. यह ठग गुजरात का रहने वाला है. उसने कोटा के एक शख्स को अपने बच्चे की बीमारी और पिता की मौत का बहाना बनाकर उससे एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे...और पढ़ें
कोटा. अगर आप किसी को बीमारी या परिवार में मौत हो जाने के नाम पर रुपये उधार दे रहे हैं तो जरा ठहरिये. पहले इस खबर को पढ़िए. हो सकता है कोई आपको बेवकूफ बनाकर ठगने की साजिश रच रहा हो. यह हम नहीं कर रहे है बल्कि कोटा में दर्ज हुए एक अनोखे फ्रॉड के केस में सामने आए फैक्ट कह रहे हैं. यहां गुजरात के दो लोगों ने अपने बच्चे की बीमारी और पिता की मौत का बहाना 35 लाख रुपये की ठगी कर डाली. रुपये देने वाले ने मानवीयता के नाते उसकी सहायता की थी. लेकिन वह सहायता उसके गले की फांस बन गई.
पुलिस ने इस मामले में ठगों के बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तीन लाख रुपये नगद बरामद कर लिए गए हैं. इसके साथ ही उसके बैंक खाते में जमा 8.67 लाख रुपये फ्रिज करवाए गए हैं. आरोपी गुजरात का रहने वाला है. फिलहाल वह मध्य प्रदेश में रह रहा है. ठगी उसने राजस्थान के शख्स से की है. ठग की चालकी और तरीके को देखकर कोटा पुलिस भी हैरान रह गई.
35 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए
पुलिस के अनुसार ठग रोहित पांडे और शीतल गुप्ता के खिलाफ बीते साल 2 जनवरी को कोटा के जवाहर नगर थाने में 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था. आरोपियों ने परिवादी की कुंडली खंगालकर उससे मोबाइल, फेसबुक, व्हाटसऐप और अन्य सोशल मिडिया के जरिये संपर्क किया. उन्होंने बच्चे की बीमारी और पिताजी की मौत का बहाना बनाकर यह ठगी की. ठगी की शुरुआत महज 1500 रुपये की गई. बाद में छह महीने के भीतर अलग-अलग समय में परिवादी से 35 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए.
रुपये मांगे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली
परिवादी जब भी रुपये वापस करने की कहता तो वह जमीन बिकने पर लौटने का झांसा देते. अंतत: जब परिवादी ने उससे कड़ाई से बात की तो उन्होंने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली. इस पर परिवादी पुलिस के पास पहुंचा. दोनों आरोपी इतने शातिर हैं कि केस दर्ज होने के बाद वे बार-बार अपनी लोकेशन बदलते रहे ताकि उनको ट्रेस नहीं किया जा सके. वे गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश मे घूमते रहे ताकि पुलिस उनको पकड़ा नहीं जा सके.
मोबाइल को घर से दूर रखते हैं
आरोपी अपने मोबाइल भी निवास स्थान से 3 किलोमीटर दूर एक टापरी में छिपाकर रखते थे. इसके चलते पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाई. आरोपियों ने कुछ रुपये अपने बैंक खातों से निकलवा लिए और कुछ अपने मिलने वालों के खाते में डलवा दिए. लेकिन अंतत: पुलिस ने रोहित पांडे को दबोच लिया. पुलिस ने उसका लगातार पीछा कर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. उसके बैंक खातों में रखे 8.67 लाख रुपये होल्ड करवाये गए हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 10:10 IST