Last Updated:January 18, 2025, 13:07 IST
Best earthy hairsbreadth oils for winter: विंटर में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. सही देखभाल के अभाव में ये रूखे और बेजान हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप नारियल तेल नहीं लगा पा रहे हैं तो इन नेचुरल ऑयल को हेयर...और पढ़ें
Natural Oils for brushed and shiny hairsbreadth successful winter: ठंड के दिनों में बाल रूखे, बेजान और डल हो जाते हैं. ऐसे में बालों में हेयर मसाज करना काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में केवल नारियल तेल पर निर्भरता पर्याप्त नहीं होती. सर्दियों में बालों को गहराई से पोषण देने और उनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए विशेष तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए. ये तेल न केवल बालों की ड्राइनेस को दूर करता है, बल्कि उन्हें मुलायम और चमकदार भी बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं इन 5 तेलों के बारे में, जो बालों के लिए विंटर में वरदान साबित हो सकते हैं.
विंटर में बालों में लगाएं ये नेचुरल तेल
आर्गन ऑयल (Argan Oil)- आर्गन ऑयल को ‘लिक्विड गोल्ड’ भी कहा जाता है. इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को पोषण देकर उन्हें शाइन और स्मूथनेस देते हैं. यह तेल बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है और सर्दियों की ठंडक से होने वाली ड्राइनेस को दूर करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल फ्रिज़-फ्री और मजबूत बनते हैं.
प्याज का तेल (Onion Oil)– प्याज का तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है. यह तेल सर्दियों में बालों को पोषण देने के साथ ही उन्हें टूटने से भी बचाता है. प्याज के तेल में सल्फर और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों की स्कैल्प हेल्थ को सुधारने में मदद करता है. इसे हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं तो यह गहराई से पोषण देता है.
बादाम का तेल (Almond Oil)– बादाम का तेल विटामिन ई और मैग्नीशियम से भरपूर होता है. यह बालों को मुलायम बनाकर उनकी लंबाई बढ़ाने में मदद करता है. ठंड के दिनों में यह तेल बालों की नमी को बनाए रखने और ड्राइनेस को रोकने में मदद करता है. इसके अलावा, बादाम का तेल डैंड्रफ की समस्या से भी बचाता है.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
जैतून का तेल (Olive Oil)– जैतून का तेल भी सर्दियों में बालों की ड्राइनेस को कम करने का काम करता है. यह बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उनकी चमक को बढ़ाता है. जैतून का तेल बालों की स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है.
जोजोबा तेल (Jojoba Oil)– जोजोबा ऑयल बालों के नेचुरल सीबम की तरह काम करता है और बालों में आसानी से एब्जॉर्ब भी हो जाता है. यह तेल बालों को नमी प्रदान करने के साथ ही स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद होता है. सर्दियों में जोजोबा तेल का इस्तेमाल बालों की रूखापन, डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्याओं को दूर करता है.
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आ रही झुर्रियां? फाइन लाइन से बचने के लिए लगाएं ये 2 एंटी एजिंग फेस पैक, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी खूबसूरत
तेल लगाने का सही तरीका- सबसे पहले तेल को हल्का सा गर्म करें. जब ये गुनगुना हो जाए तो उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में इसे अप्लाई करें और हल्के हाथों से बालों की मसाज करें. 2 घंटे के बाद इसे शैंपू से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे रातभर बालों में लगा रहने दें और सुबह माइल्ड शैंपू से धो लें.
First Published :
January 18, 2025, 13:07 IST