कंप्यूटर साइंस छोड़कर AI में करें BTech, फ्यूचर रहेगा चकाचक, चाहिए इतनी रैंक

3 hours ago 1

Last Updated:January 18, 2025, 15:12 IST

JEE Advcanced 2025: भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. इसलिए अगर आपका मन बीटेक कंप्यूटर साइंस करने का है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा एनालिटिक्स पर भी विचार किया जा सकता है. कंप्यूटर साइंस के मुकाबले बीटेक एआई में एडमिशन थोड़ी आसानी से मिलेगा.

कंप्यूटर साइंस छोड़कर AI में करें BTech, फ्यूचर रहेगा चकाचक, चाहिए इतनी रैंक

JEE Advcanced: पिछले साल IIT-M में बीटेक एआई की क्लोजिंग रैंक 419 थी.

हाइलाइट्स

  • AI में B.Tech: कंप्यूटर साइंस से आसान प्रवेश.
  • IIT मद्रास में AI की रैंक 419, CSE की 159 रही.
  • AI भविष्य है, करियर के लिए शानदार विकल्प.

JEE Advcanced 2025: इंजीनियरिंग पढ़ाई का ख्वाब देखने वाले स्टूडेंट्स के बीच कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE) का जर्बदस्त क्रेज है. लेकिन अब वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टेक्नोलॉजी का है. कंप्यूटर साइंस छोड़कर एआई में बीटेक करना करियर के लिए शानदार फैसला हो सकता है. आईआईटी मद्रास की बात करें, तो यहां कंप्यूटर साइंस के मुकाबले बीटेक एआई में एडमिशन अधिक जेईई एडवांस्ड रैंक पर होता है. मतलब एडमिशन मिलने के भी अधिक चांस हैं.

साल 2024 में आईआईटी मद्रास में पांच राउंड की काउंसलिंग के बाद कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में एडमिशन 159 जेईई एडवांस्ड रैंक (ओपन) पर हुआ था. जबकि बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा एनालिटिक्स में प्रवेश 419 रैंक पर हुआ था. इसी तरह IIT पटना मेंबीटेक AI एवं डेटा साइंस में एडमिशन 4346 रैंक पर हुआ था. जबकि कंप्यूटर साइंस में एडमिशन 3144 रैंक पर हुआ था. आईआईटी हैदराबाद में बीटेक AI  में दाखिला 875 रैंक पर मिला था. जबकि कंप्यूटर साइंस की कटऑफ रैंक 656 थी.

कोर्स आईआईटी सीट जेईई एडवांस्ड रैंक 2024 (क्लोजिंग)
बीटेक AI एवं डेटा एनालिटिक्सIIT मद्रास50419
बीटेक AI एवं डेटा साइंसIIT पटना464346
बीटेक AIIIT हैदराबाद35875
बीटेक AI एवं डेटा साइंसIIT जोधपुर504182
बीटेक AIIIT गांधीनगर302309
एआई एवं डेटा इंजीनियरिंगIIT रोपड़202656
डेटा साइंस एवं एआईIIT रुड़की40680
डेटा साइंस एवं एआईIIT भिलाई407570
डेटा साइंस एवं एआईIIT गुवाहाटी30995
बीटेक AIIIT खड़गपुर30898

बीटेक कंप्यूटर साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अंतर

बीटेक CSE में कंप्यूटर साइंस के विषयों के विस्तृत रेंज को कवर किया जाता है. जबकि बीटेक AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर अधिक फोकस्ड होता है. दोनों में ही कंप्यूटर साइंस का बेसिक पढ़ाया जाता है. लेकिन स्पेशलाइजेशन और फोकस अलग-अलग होता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 18, 2025, 15:12 IST

homecareer

कंप्यूटर साइंस छोड़कर AI में करें BTech, फ्यूचर रहेगा चकाचक, चाहिए इतनी रैंक

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article