Last Updated:January 18, 2025, 13:10 IST
Crime News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में एक युवक ने अपनी बहन से प्यार करने वाले दोस्त खौफनाक सजा दी. युवक ने दोस्त को बहन से प्रेम प्रसंग को खत्म करने के लिए भी कहा था. लेकिन दोस्त ने युवक की बहन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दोस्त ने की दोस्त की हत्या.
- प्रेम प्रसंग के चलते हत्या.
- आरोपी ने अंतिम संस्कार में भी लिया भाग.
रिपोर्ट-राहुल खंडारे
बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी बहन से प्यार करने वाले दोस्त को खौफनाक सजा दे दी. उसने पहले अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को शराब पिलाई और फिर उसकी नाक पर रुमाल रखकर उसकी हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी बहन से प्यार करने वाले दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी ने नाटक किया कि दोस्त बेहोश हो गया है लेकिन पुलिस ने उसे बाद तोड़ दिया और कबूल करवा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मारे गए 27 वर्षीय युवक का नाम प्रवीण अजबराव सांबरे है और 21 साल के आरोपी का नाम वैभव गोपाल सोनार है. दोनों एक दूसरे के दोस्त थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से आरोपी प्रवीण को वैभव की बहन से प्यार हो गया था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन ये बात वैभव को खटक गई. उसने प्रवीण को फोन कर बहन से दूर रहने की धमकी दी फिर भी प्रवीण ने आरोपी की बहन के साथ अपना अफेयर जारी रखा. इसी गुस्से में आरोपियों ने प्रवीण की हत्या की साजिश रची.
कैसे घटना को दिया अंजाम?
घटना के दिन दोनों आरोपी वैभव और प्रवीण बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास एक खुले मैदान में बैठे थे यहां आरोपी वैभव ने प्रवीण को शराब पिलाई यह जानने के बाद कि प्रवीण नशे में है, वैभव ने प्रवीण के नाक और मुंह पर रुमाल रखकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद प्रवीण के भाई सचिन को फोन कर बताया कि तुम्हारा भाई शराब पीकर बेहोश हो गया है. इसके बाद सचिन की एंट्री हुई. उन्होंने प्रवीण को इलाज के लिए मलकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया. गुरुवार दोपहर प्रवीण का अंतिम संस्कार किया गया.
खूब किया नाटक
लेकिन अपने भाई के अंतिम संस्कार के बाद, सचिन ने हत्या से एक दिन पहले की गई कॉल रिकॉर्डिंग को बार-बार सुना. प्रवीण के परिजनों को शक है कि जिस दोस्त ने प्रवीण के बेहोश होने की सूचना दी थी, उसी ने प्रवीण की हत्या कर दी होगी. इसलिए सचिन अपने परिवार के साथ मलकापुर पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. वैभव ने कहा कि हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दिलचस्प बात यह है कि आरोपी वैभव अपना गुनाह छुपाने के लिए प्रवीण के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. उन्होंने परिवार के दुख में शामिल होने का नाटक भी किया. लेकिन उसका नाटक अधिक दिनों तक टिक नहीं सका.
Location :
Buldana,Maharashtra
First Published :
January 18, 2025, 13:10 IST
युवक के घर दोस्त का खूब था आना-जाना, नजरों के खेल ने बदल दिया रिश्ता, फिर...