Last Updated:January 18, 2025, 13:07 IST
आरा में 'दही खाओ' प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 2 वर्षों से किया जाता है. इस प्रतियोगिता को जीतने वालों को इनाम भी दिया जाता है. बता दें कि दही खाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग आते हैं. प्रतियोगिता में...और पढ़ें
तीन मिनट में दही खाने की मची होड़ पुरुष से कम नही रही महिलाएं देखें कौन बना विजेत
भोजपुर:- आरा में एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता का नाम है दही खाओ इनाम पाओ. बता दें कि इस प्रतियोगिता में कई लोग हिस्सा लिए थे. युवा से लेकर बुजुर्ग लोगों ने इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश की. बिहार के आरा में हुए इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने की चुनौती मिली थी. इस प्रतियोगिता को शाहबाद सुधा डेयरी की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले महिला और पुरुष को इनाम दिया गया.
आरा में ‘दही खाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 2 वर्षों से किया जाता है. इस प्रतियोगिता को जीतने वालों को इनाम भी दिया जाता है. बता दें कि दही खाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग आते हैं. प्रतियोगिता में अलग-अलग तीन श्रेणी बनाया जाता है. इन तीनों श्रेणियों में कई उम्र के लोगों को रखा जाता है, जिसमें महिला, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं. इस प्रतियोगिता को शाहबाद सुधा दूध डेयरी के तरफ से आयोजित किया जाता है.
इतने मिनट में चट करनी थी दही
आरा में हुए इस प्रतियोगिता में 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के तीन-तीन प्रतिभागियों को इनाम दिया गया. यह प्रतियोगिता 3 घंटे चली, लेकिन इस प्रतियोगिता में हर वर्ग को 3 मिनट तक ही दही खाना था. इस प्रतियोगिता में बिहार के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेने के लिए आए थे. खासतौर पर शाहबाद के चार जिला भोजपुर, रोहतास,कैमूर और बक्सर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
3 मिनट में खाया 2 किलो 195 ग्राम दही
इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने दो-दो किलो दही खा गई. आरा डेयरी प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के महिला विजेता भोजपुर जिले के दुल्हीनगंज गांव की सरस्वती देवी विजेता रही. सरस्वती देवी 3 मिनट में 2 किलो 195 ग्राम दही खाकर दही खाओ प्रतियोगिता की विजेता रही. दूसरे नम्बर पर आरा पकड़ी की माया देवी 1 किलो 999 ग्राम खाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई, जबकि तीसरे नम्बर पर 1.792 ग्राम दही खाकर इसाढ़ी गांव की निर्मला देवी रही. महिलाओं को दो-दो किलो दही खाते देख मौके पर मौजूद दर्शक भी हैरत में थे.
वहीं पुरुष वर्ग में भोजपुर जिले के ही कासाप गांव के महेश कुमार सिंह 2 किलो 724 ग्राम खाकर विजेता बने. जबकि दूसरे नम्बर पर आरा कतीरा मोहल्ले के छोटे लाल पासवान 2 किलो 663 रहे. तीसरे नम्बर के लिए बनौली गांव के सिंटू कुमार ने 2 किलो 447 ग्राम खाया.
ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत के इंदिरा’ रूप ने जीता दर्शकों का दिल, भावुक होकर थिएटर से बाहर निकले लोग
ग्राहकों का अटूट विश्वास
शाहाबाद सुधा डेयरी आरा के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया. दही के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर ग्राहकों का अटूट विश्वास है. सुधा पूरी शुद्धता के साथ आप सभी ग्राहकों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर पैकेजिंग तक दूध को हाथ से स्पर्श नहीं किया जाता है. उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सुधा का उत्पाद प्रयोग में लाने हेतु सुझाव दिया.
श्री कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से गांव के किसानों द्वारा संचालित व्यवसाय है, जिसमें उपभोक्ताओं से सुधा दूध और दुग्ध उत्पाद की बिक्री का लाभ सीधे किसानों को प्राप्त होता है. डेरी के प्रबंधक ने कहा कि परंपरागत समय से दही का प्रयोग होते आ रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से दूध और दही का खपत कम हुआ है, जिसको बढ़ावा देने के लिए दही खाने की प्रतियोगिता सुधा डेयरी की तरफ से कराई जा रही है.
First Published :
January 18, 2025, 13:07 IST