Last Updated:January 18, 2025, 10:12 IST
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP, BJP और कांग्रेस के घोषणापत्र अब सामने आ चुके हैं. सभी पार्टियों ने दिल खोलकर दिल्लीवालों के लिए चुनावी वादें किए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको कौन सी पार्टी क्या वादा कर रही है.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को अब तीन सप्ताह से भी कम वक्त बचा है. पांच फरवरी को राजधानी में वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो यानी चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. तीनों पार्टियों की तरफ से चुनाव अभियान में पूरी जान फूंक दी गई है. सीधी टक्कर बीजेपी और AAP के बीच है. उधर, कांग्रेस भी बहुत ज्यादा कमजोर नहीं है. अगर कांग्रेस इस चुनाव में मजबूत होती है तो इसका सीधा नुकसान अरविंद केजरीवाल की पार्टी को होगा. कहीं ना कहीं बीजेपी भी यही चाहती है कि आम आदमी पार्टी का वोट कांग्रेस के साथ बंट जाए और बीजेपी आसानी से यह चुनाव जीत जाए. चलिए हम आपका आसान भाषा में बताते हैं कि किस पार्टी कि पिटारे में आपके लिए क्या-कुछ है.
आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे
पुजारियों ग्रंथी योजना: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का रण जीतने के लिए पुजारियों को गुरुद्वारे के गंथियों को 18 हजार रुपये हर महीने देने का वादा किया है.
महिला सम्मान योजना: अरविंद केजरीवाल सरकारमहिला सम्मान योजना के तहत हर महीना को एक हजार रुपये प्रतिमाह देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने की योजना है.
ऑटो ड्राइवर बीमा योजना: केजरीवाल सरकार हर ऑटो ड्राइवर को इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का बीमा कराने की घोषणा की गई है. चालकों को यूनिफॉर्म के लिए 2500 रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं हर ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी के लिए दिल्ली सरकार एक लाख रुपये देगी.
स्टूडेंट्स फ्री बस योजना: आम आदमी पार्टी ने राजधानी में हर छात्रा के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया है. मेट्रो में भी स्टूडे्स को रियात देने की बात कहजी गई है.
संजीवनी योजना : यह योजना दिल्ली के बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए AAP सरकार लाई है, जिसके तहत हर बुजुर्ग के इलाज का सारा खर्चा केजरीवाल सरकार उठाएगी. इसमें निजी अस्पताल में आने वाले बिल को भी शामिल किया गया है.
प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड: दिल्ली की प्रत्येक आरडब्ल्यूए में तैनात सिक्योरिटी गार्ड का वेदन दिल्ली सरकार देगी.
कांग्रेस के चुनावी वादे
स्वास्थ्य बीमा योजना: कांग्रेस के घोषणापत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आम लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.
प्यारी दीदी योजना: कांग्रेस पार्टी दिल्ली की हर महिला को सरकार में आने पर 2500 रुपये प्रतिमाह देगी.
युवा उड़ान योजना: दिल्ली के रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस ने एक साल तक 8500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है.
फ्री बिजली योजना: कांग्रेस ने दिल्लीवासीयों 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है.
बीजेपी के चुनावी वादे
महिला समृद्धि योजना : आम आदमी पार्टी की तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं को महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने का वादा.
स्वास्थ्य बीमा योजना: कांग्रेस के घोषणापत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आम लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.
वरिष्ठ नागरिक पेंशन स्क्रीम: बीजेपी ने दिल्ली में 60 से 70 साल की उम्र के बुजुर्गों को 2,500 और 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 3 हजार हर महीने देने का वादा किया है.
सीएम मैटरनिटी प्रोटेक्शन स्कीम: इस स्कीम के तहत बीजेपी हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये देगी.
एलपीजी गैस सिलेंडर स्कीम: बीजेपी ने दिल्ली वालों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. साथ ही होली दिवाली पर एक सिलेंडर एक्स्ट्रा दिया जाएगा.
अटल कैंटीन: राजधानी में बीजेपी ने अटल कैंटीन खोलने की बात कही. इस स्कीम के तहत दिल्ली में जगह-जगह कैंटीन चलाई जाएगी, जहां महज 5 रुपये में लोगों को भरपैट खाना दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी भी ऐसी ही एक योजना पहले से चला रही है.
दिल्ली में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को फ्री ओपीडी व डायग्नोस्टिक की सुविधा. साथ ही 10 लाख तक का स्वास्थ्य कवर.
First Published :
January 18, 2025, 10:12 IST