Last Updated:January 18, 2025, 10:08 IST
Who Is Priya Saroj : प्रिया सरोज का जन्म 1998 में वाराणसी में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की. सांसद बनने से पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकील के...और पढ़ें
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्का लगाकर सबका ध्यान खींचने वाले रिंकू सिंह ने फर्श से अर्श तक का सफर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर तय किया है. जो कभी सफाई का काम करने के लिए मजबूर था वो आज क्रिकेट की दुनिया में अपने चौकों छक्कों से तारीफ बटोर रहा है. शुक्रवार 17 जनवरी को उनके सगाई की खबर सामने आई जिसने एक बार फिर से उनको चर्चा में ला दिया. मीडिया में उनके सांसद प्रिया सरोज से सगाई की खबरे आ रही है.
भारत के टी20 टीम में उनकी जगह बना चुके रिंकू सिंह का सफर अब तक प्रेरणा देने वाला रहा है. कभी पैसे पैसे के लिए सोचने वाले आज करोड़ों में खेल रहे हैं. यह सब उनकी मेहनत और काबिलयत की वजह से मुमकिन हुआ. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले रिंकू सिंह को पिछले साल 13 करोड़ में टीम ने रिटेन किया. अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज से सगाई कर ली है.
News24 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा कुछ दिनों में शादी भी कर सकता है. हालांकि न तो रिंकू और न ही प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ साझा किया है या पुष्टि की है. कुछ दिन पहले प्रिया ने यह जरूर बताया था कि वह 10 दिनों के लिए अपने शहर से बाहर जा रही हैं.
प्रिया सरोज कौन हैं?
प्रिया सरोज एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और खुद भी एक सफल राजनीतिज्ञ हैं. वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं, जो उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं. प्रिया ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए 2024 में उसी क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीता. उन्होंने बीजेपी के भोलानाथ को 35,850 वोटों से हराया.
प्रिया सरोज का जन्म 1998 में वाराणसी में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की. सांसद बनने से पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में भी प्रैक्टिस की. वह मात्र 26 साल की उम्र में सबसे युवा लोकसभा सांसदों में से एक बनीं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 10:08 IST