इब्राहिम पहली फिल्म 'दिलेर' में नजर आएंगे
नई दिल्ली:
इब्राहिम अली खान ने सैफ अली खान की हालत स्थिर होने के बाद आज अपनी डेब्यू फिल्म दिलेर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिलहाल अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म दिलेर की शूटिंग कर रहे हैं. 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इब्राहिम ने अपने पिता के साथ रहने और ऐसे कठिन समय में परिवार की देखभाल करने के लिए फिल्म से ब्रेक ले लिया. लेकिन अब, सैफ की हालत स्थिर हो गई है. डॉक्टरों ने पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें खतरे से बाहर बताया है. इब्राहिम आज 18 जनवरी से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे. दूसरी ओर, सैफ वर्तमान में लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. उनके परिवार और इंडस्ट्री के दोस्त नियमित रूप से अस्पताल में उनसे मिलने आते रहते हैं.
इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीं' है, जिसमें उन्हें काजोल के साथ देखा जाएगा. इसके अलावा वह फिल्म 'दिलेर' में भी नजर आएंगे, जो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. कुणाल देशमुख इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्हें 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में देखा गया था. इब्राहिम पिछले कुछ समय से अपनी इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन पिता सैफ की वजह से उन्होंने शूट रोक दिया था.