Last Updated:January 18, 2025, 13:24 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अनुकंपा नियुक्त मामले में लोकायुक्त में एक और शिकायत हुई है. RTI कार्यकर्ता एडवोकेट संकेत साहू ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा और CMHO पर...और पढ़ें
ग्वालियर. पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्त मामले में लोकायुक्त में एक और शिकायत हुई है. RTI कार्यकर्ता एडवोकेट संकेत साहू ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा और CMHO पर केस दर्ज करने की मांग की है. आरटीआई कार्यकर्ता संकेत ने सौरभ के रंगीन नियुक्ति आवेदन के साथ लोकायुक्त SP को शिकायत की है. संकेत साहू के मुताबिक सौरभ ने अपने अनुकंपा नियुक्ति आवेदन में जरूरी तथ्य छिपाए थे. सौरभ ने आवेदन में परिवार के सदस्यों के कॉलम में अपने भाई की जानकारी छिपाई थी.
सौरभ का बड़ा भाई सचिन शर्मा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में तैनात था. लेकिन सौरभ ने भाई की जानकारी ही छिपा ली. सौरभ की मां उमा शर्मा ने आवेदन में सहमति कॉलम पर हस्ताक्षर किए थे. तत्कालीन CMHO ने इस आवेदन को वेरिफाई किया था. RTI कार्यकर्ता एडवोकेट संकेत साहू ने इस आवेदन पर सौरभ और तत्कालीन सीएमएचओ सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज करने की मांग की है.
ग्वालियर में ईडी की बड़ी कार्रवाई
पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की कलाई कमाई के मामले की जांच लगातार एजेंसियां कर रही हैं. ब्लैकमनी को लेकर शुक्रवार को ईडी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की. अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सौरभ शर्मा के करीबी लोगों पर शिकंज कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर ईडी ने छापा मारा. ईडी की टीम अरोरा के सीपी कॉलोनी वाले घर पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों को कई दस्तावेज भी मिले हैं.
मालूम हो कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक लावारिस गाड़ी खड़ी मिली थी. इसमें से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था. ईडी की इस कार्रवाई को इसी केस से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसियों को भोपाल में लावारिस गाड़ी जिस जगह पर मिली थी, उस जमीन की मालिक केके अरोड़ा की पत्नी कमलेश बताई जा रही है. इतना ही नहीं केके अरोरा को फरार सौरभ शर्मा के साथी विनय हासवानी का बिजनेस पार्टनर भी बताया जा रहा है. हालांकि शुक्रवार को हुई रेड के दौरान केके अरोरा के मकान में 2 किराएदार मौजूद थे. केके अरोड़ा और उनकी पत्नी के बैंगलोर में होने की जानकारी मिल रही है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 13:24 IST