Last Updated:January 18, 2025, 15:54 IST
हरियाणा सरकार ने 17 जनवरी को 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' के तहत प्रदेशभर में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी जिलों के लघु सचिवालयों, सरकारी तथा निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और कार्यालयों का सहयोग था.
गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ संविधान प्रस्तावना का वाचन
अंबाला: हरियाणा सरकार ने 17 जनवरी को ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सभी जिलों के सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ लघु सचिवालयों और अन्य कार्यालयों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में भी किया गया.
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक होना हमारा पहला कर्तव्य है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाएं.
राजनीतिक शास्त्र विभाग ने आयोजित किया था कार्यक्रम
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देशराज बाजवा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा किया गया था. संचालक प्रो. रविंद्र कुमार दुबला ने बताया कि संविधान की प्रस्तावना भारतीय संविधान के संपूर्ण दर्शन करवाती है और उद्देश्यों पर प्रकाश डालती हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग
प्रोफेसर नायब सिंह और प्रोफेसर गुरविंदर सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रोफेसर अतुल यादव, प्रोफेसर धर्मवीर, प्रोफेसर रविकांत, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर हितेश, प्रोफेसर संदीप आदि प्रमुख उपस्थित रहे.
First Published :
January 18, 2025, 15:54 IST