Last Updated:January 18, 2025, 13:27 IST
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक शादी समारोह का है. इस वीडियो में एक दूल्हा स्टेज पर बैठा है. दुल्हन की एंट्री अभी तक नहीं हुई है, इस वजह से वो तब तक खाली ही बैठा है. पर...और पढ़ें
आपने छोटे बच्चों को फ्री फायर गेम खेलते देखा होगा. ये एक्शन गेम इतना पॉपुलर हो गया है कि बच्चों से लेकर बड़े तक टीम बनाकर ये गेम खेलते नजर आ जाते हैं. इसमें मजेदार बात ये होती है कि लोग अपने दोस्तों के साथ एक ही वक्त पर दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठकर भी इस गेम को खेल सकते हैं. पर सोचिए अगर किसी की शादी हो और वो उस दिन भी फ्री फायर (Groom playing Free Fire game) ही खेलता रहे तो क्या होगा? हाल ही एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है जो फ्री फायर का इतना दीवाना है कि स्टेज पर बैठकर भी वो गेम ही खेलता नजर आया. जब लोगों ने उससे फोन मांगा, तो उसने छीनकर कोट के अंदर रख लिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @m_____n___s____love पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक शादी समारोह का है. इस वीडियो में एक दूल्हा स्टेज पर बैठा है. दुल्हन की एंट्री अभी तक नहीं हुई है, इस वजह से वो तब तक खाली ही बैठा है. आमतौर पर ऐसे मौकों पर दूल्हे नर्वस होते हैं, खाली बैठना पसंद नहीं करते, इस वजह से अपने परिवार के लोगों या दोस्तों के साथ बातें करते रहते हैं. पर ये दूल्हा तो कुछ अलग ही निकला. बोर न हो उसके लिए उसने अलग इंतजाम कर लिया.
First Published :
January 18, 2025, 13:27 IST
'फ्री फायर' का दीवाना निकला दूल्हा, स्टेज पर खेलता रहा गेम, लोग छीनने लगे फोन