Last Updated:January 18, 2025, 13:21 IST
Champions Trophy Schedule : भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के साथ मुकाबले से करेगी. पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया 23 फरवरी को खेलने उतरेगी. भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल के बाद वापसी हो रही है. फैंस को एक और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार है. पिछली बार जब यह टूर्नामेंट खेला गया था तो फाइनल में दोनों टीमें आमने सामने थी. पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी. बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें खेलने उतरेंगी जिनको 4-4 की दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को रखा गया है.
भारत का पूरा कार्यक्रम
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. 20 फरवरी को दुबई में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा. ग्रुप मुकाबलों में भारत अगर टॉप पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाता है तो वह 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच खेला. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है.
चैंपियंस ट्रॉफी टीम 2025 में भारत का शेड्यूल
20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई किया), दुबई
9 मार्च: फाइनल (अगर क्वालीफाई किया), दुबई
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 13:21 IST