Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी की है। शमी ने 2023 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम में वापसी की है। टीम में अनुभवी जसप्रीत बुमराह का भी नाम है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम में दो विकेटकीपर होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। सिराज ने भारत के लिए साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था लेकिन 14 महीने बाद उनकी ICC टूर्नामेंट की टीम से छुट्टी हो गई है।
सिराज की टीम से छुट्टी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोहम्मद सिराज उतना प्रभावी साबित नहीं हो रहे थे और खेल आगे बढ़ने के साथ जब गेंद थोड़ा पुरानी हो जाती है तो उनकी प्रभावशीलता और भी कम हो जाती है। इसलिए तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इतनी बदल गई टीम
सिराज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार है जो 2023 का वर्ल्ड कप खेले थे लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से शिरकत नहीं कर पाएंगे। सिराज के अलावा सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और रविचंद्रन अश्विन भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा नहीं हैं। रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था जबकि बाकी खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं बना सके।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।