Last Updated:January 18, 2025, 16:25 IST
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया. उन्होंने खुद साइकिल चलाकर नागरिकों को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में किया साइकिल ट्रैक का शुभ
अंबाला: फिटनेस को लेकर आजकल लोग जागरूक हो गए हैं, लेकिन मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी उपकरणों के बढ़ते इस्तेमाल के कारण शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं. ऐसे में अगर कई तरीके हैं, जिसे अपनाकर लोग अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं. इसी कड़ी में अंबाला छावनी में हाल ही में एक नया साइक्लिंग ट्रैक शुरू किया गया है, जो लोगों के लिए फिटनेस का नया रास्ता खोलेगा.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस साइक्लिंग ट्रैक का उद्घाटन किया है, जिसकी लागत करीब 92 लाख रुपए है. इस ट्रैक के शुरू होने से आम जनता को काफी फायदा होगा. खासतौर पर उन लोगों के लिए यह बहुत मददगार साबित होगा, जो अपनी सेहत को तंदुरुस्त रखना चाहते हैं. लेकिन उनके पास साइकिल नहीं है. अब लोगों को इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा और वे आसानी से साइकिल लेकर साइक्लिंग कर सकेंगे.
आधार कार्ड से मिल सकती है साइकिल
यह ट्रैक गांधी ग्राउंड से जुड़ा हुआ है और यहां पर साइकिल चलाने के लिए बस आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. यानी जो भी व्यक्ति साइक्लिंग करना चाहता है, वह अपना आधार कार्ड दिखाकर साइकिल ले सकता है. यह कदम उन लोगों के लिए खास तौर पर मददगार होगा, जिनके पास खुद की साइकिल नहीं है, लेकिन फिट रहना चाहते हैं.
अनिल बिज खुद चलाएंगे ट्रैक पर साइकिल
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस साइकिल ट्रैक का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह ट्रैक लोगों की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह ट्रैक पूरी तरह से लोगों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे यहां आसानी से साइकिल ले सकें और अपनी सेहत का ख्याल रख सकें. विज ने यह भी कहा कि वह खुद भी जब समय मिलेगा, तो इस ट्रैक पर आकर साइकिल चलाएंगे.
लोगों की मिली सराहना
साइक्लिंग ट्रैक के उद्घाटन के बाद अंबाला छावनी के निवासियों ने इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि इस ट्रैक से उन्हें फिटनेस के लिए एक नया अवसर मिलेगा. वे अब आसानी से साइक्लिंग कर सकते हैं, जिससे उनकी सेहत बेहतर रहेगी.
साइक्लिंग का बढ़ता चलन
अंबाला में यह साइक्लिंग ट्रैक आम जनता के लिए एक बहुत ही बढ़िया कदम साबित होगा. इससे न केवल लोगों को फिट रहने का मौका मिलेगा, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा. इससे प्रदूषण में कमी आएगी.
First Published :
January 18, 2025, 16:25 IST