Last Updated:January 18, 2025, 13:28 IST
Boro Farming: वैशाली जिले के युवा किसान किशन खेती के साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. आर्थिक तंगी से परिवार को उबारने के लिए किशन अपने दोस्त की सलाह पर बाेरो की खेती शरू की. किशन फिलहाल दो एकड़ में बोरो की खेती कर रे...और पढ़ें
वैशाली. बिहार में किसान नकदी खेती की ओर ज्यादा ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कमोवेश यही स्थिति वैशाली जिले के किसानों की भी है. जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत अफजलपुर गांव में इन दिनों युवा खेती की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अफजलपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय किशन कुमार 2021 में दोस्त की सलाह पर बोरो की खेती करना प्रारंभ किया. शुरूआत में जानकारी के अभाव में मुनाफा कम हुआ. लेकिन, अब बोरो की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
खेती के साथ पढ़ाई भी करते हैं किशन
किशन ने बताया कि जब दसवीं में पढ़ाई करता था तो उस वक्त घर में आर्थिक तंगी का दौर चल रहा था और इससे पूरा परिवार जूझ रहे थे. इस परेशानी को दूर करने के लिए पढ़ाई छोड़कर दिल्ली या हरियाणा कमाने जाना चाह रहे थे .इसी दौरान दोस्त रोहन ने काफी समझाया और खेती करने के लिए प्रेरित किया. रोहन के कहने पर किशन कुमार ने अपने एक एकड़ में बोरो की खेती शुरू कर दी. बोरो की खेती से किशन को अच्छी कमाई होने लगी तो खेती का दायरा भी बढ़ा दिया. किशन ने बताया कि फिलहाल दो एकड़ में बोरो की खेती कर रहे हैं और कमाई भी अच्छी हो रही है. इससे परिवार भी चल रहा और पढ़ाई भी जारी रखते हुए आईटीआई की तैयारी कर रहे हैं.
चार महीने में कर लेते हैं तीन लाख की कमाई
किशन ने बताया कि शुरूआती दौर में परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी मां का सही से इलाज नहीं करा पाया. बीमारी के चलते ही मां गुजर गई. पिताजी बाहर में एक निजी कंपनी में काम करते थे, उससे घर नहीं चल रहा था. जिसके कारण पढाई में बाधा उत्पन्न होने लगी. लेकिन, दोस्त के कहने पर खेती के पढ़ाई को भी जारी रखने में कामयाब हो पा रहे हैं. खेती से होने वाली कमाई से ही परिवार भी चला रहे हैं. किशन ने बताया कि रोजाना सुबह 5 बजे उठते हैं और खेत चले जाते हैं. खेत पर काम करने के बाद 8 बजे लौटते हैं और फिर फ्रेश होकर कॉलेज जाते हैं चार महीने में बोरो की खेती से 3 लाख से अधिक कमाई करते हैं. उन्होंने बताया मेहनत करने से सारी समस्या दूर हो गई.
First Published :
January 18, 2025, 13:28 IST
बोरो की खेती ने युवा किसान की बदली किस्मत, चार माह में कमा रहे इतने लाख